भोपाल : शनिवार, दिसम्बर 3, 2022/ विश्व दिव्यांग दिवस पर भोपाल सहित सभी जिलों में दिव्यांग विशेष कार्यक्रम हुए। इस विशेष दिन दिव्यांगजनों ने रचनात्मक एवं खेलकूद गतिविधियों में भागीदारी की और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।


सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग शासकीय दृष्टिबाधित एवं मूकबधिर विद्यालय भोपाल में हुए कार्यक्रम में विभाग अंतर्गत संचालित संस्थाओं के दिव्यांग बच्चे शामिल हुए। ट्राइसाइकिल दौड़, वैशाखी दौड़, रंगोली, चित्रकला, मटकी फोड़, एकल गायन, सामूहिक नृत्य, सामूहिक गायन आदि प्रतियोगिताएँ हुई। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री ऋतुराज एवं संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण श्री आर. के सिंह सहित उपस्थित अतिथियों ने बच्चों का उत्साहवर्धन कर सम्मानित भी किया ।


विश्व दिव्यांग दिवस पर बुरहानपुर, रायसेन, ग्वालियर, टीकमगढ़, जबलपुर सहित अन्य जिलों में हुए कार्यक्रमों में दिव्यांगजनों ने अपनी क्षमता का प्रदर्शन कराया। जबलपुर के कमानिया गेट से सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगजनों के कल्याण से जुड़ी संस्थाओं के सहयोग से जागरूकता रैली निकाली गई। इसमें दिव्यांगजनों सहित नागरिक शामिल हुए। देवास जिला चिकित्सालय परिसर में दिव्यांगजनों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए शिविर लगाया गया, जिसमें उनके यूडीआईडी कार्ड बनाए गए।


इस खबर को शेयर करें


Comments