शनिचरी अमावस्या पर शनिधाम पहुंचे लाखों की संख्या में श्रद्धालु

मुरैना : शनिवार, अक्टूबर 14, 2023/ शनिचरी अमावस्या पर आज शनिवार को मुरैना जिले के ऐंती ग्राम में स्थित प्राचीन शनिधाम मंदिर पर विशाल मेला का आयोजन सम्पन्न हुआ। मेले में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर सुख-समृद्धि और शांति की प्राप्ति के लिए भगवान श्री शनिदेव के दर्शन किये और प्रार्थना की।

जिला प्रशासन द्वारा की गई माकूल व्यवस्थाओं के चलते श्रद्धालुओं को दर्शन करने में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हुई। कलेक्टर अंकित अस्थाना के निर्देशन में पुलिस व राजस्व विभाग तथा विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी लगातार मॉनीटरिंग करते रहे। पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान द्वारा पुलिस बल की पर्याप्त व्यवस्थायें की गई थी, जिसमें चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये। जिसमें दो पालियों में 500 पुलिस कर्मचारी एवं अन्य राजस्व विभाग 700 कर्मचारियों को तैनात किया गया। विभिन्न विभागों के जिला अधिकारियों ने अलग-अलग क्षेत्रों में कार्यपालिक दण्डाधिकारी के रूप में जिम्मेदारियों का निर्वहन किया। मेले को 4 सेक्टरों में विभाजित किया गया था, जिसमें सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात रहे। समाजसेवी शशी गोयल सहित जिला अधिकारी मेला अवधि के दौरान स्थल पर उपस्थित रहकर व्यवस्थाओं पर नजर बनाये रखे दिखे। मेला में स्काउट गाइड के बच्चों ने बुजुर्ग दर्शानार्थियों को सहयोग करके दर्शन कराके साथ ही भीड़-भाड़ से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया।

मेले में प्रशासन द्वारा महिला एवं पुरूष स्नानागार की उचित व्यवस्था की गई थी, जिससे महिला एवं पुरूषों के द्वारा अलग-अलग स्थानों पर स्नान किया जा रहा था। नाई जोन प्रशासन ने नाई जोन की उचित व्यवस्था की थी, जिसमें करीब 300 नाईयों को नाईजॉन में बिठाया गया।

प्रशासन द्वारा इस मेले में अलग-अलग स्थानों पर फायर विग्रेड की व्यवस्था की गई। इससे अग्नि दुर्घटनाओं को आसानी से रोका जा सके।

शनि मेंला में भण्डारें लगाये गये, जहां मेले में श्रद्धालुओं ने दर्शन कर भण्डारों में प्रसादी ग्रहण की। सिरसा का भण्डारा लगातार 25वीं वार लगाया गया।

जिला प्रशासन द्वारा शनि मेला में महिला-पुरूषों को दर्शन करने की उचित व्यवस्था की गई थी। शनि मेला में मुम्बई से कमला करजे ने बताया कि प्रशासन ने चार चौबंद व्यवस्थायें की है, मैं शिरणी सांई भी जा चुका हूं, वहां से भी बेहतर व्यवस्थायें मुरैना शनि मंदिर पर पाई गई है। मुझे किसी भी प्रकार की श्रीशनि भगवान के दर्शन करने में कठिनाई नहीं हुई, ऐसा प्रशासन बधाई का पात्र है। वहीं जयपुर राजस्थान के रामकरन ने भी शनि मंदिर पर आकर माथा टेका और प्रशासन द्वारा की गई बेहतर व्यवस्थाओं की प्रशंसा की। कानुपर के नरेन्द्र मिश्रा ने बताया कि मैं शनि मंदिर पहले भी आया हूं, पर इस बार प्रशासन की व्यवस्थायें बेहतर पाई गई है। मेले में पेयजल से लेकर अस्थाई हॉस्पीटल, एम्बूलेंस, डॉक्टर्स, सुरक्षा गार्ड, मार्गदर्शक एवं प्रशासनिक अधिकारी पूरी व्यवस्थाओं पर नजर बनाये रखे हुये थे।


इस खबर को शेयर करें


Comments