भोपाल : मंगलवार, अप्रैल 23, 2024/ भारतीय जनता पार्टी ने अशोकनगर जिले के नईसराय में हुए एक सामूहिक विवाह सम्मेलन का खर्च राजगढ़ लोकसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी दिग्विजयसिंह के खाते में जोड़े जाने तथा दिग्विजयसिंह के बेटे और विधायक जयवर्धन सिंह के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन की कार्रवाई किए जाने की मांग आयोग से की गई है। इस संबंध में पार्टी की ओर से की गई शिकायत में कहा गया है कि दिग्विजयसिंह के बेटे जयवर्धनसिंह ने इस सामूहिक विवाह सम्मेलन में न सिर्फ पिता का प्रचार-प्रसार किया, बल्कि वोट भी मांगे।

भारतीय जनता पार्टी के न्यायिक एवं निर्वाचन विभाग के प्रभारी मनोज द्विवेदी तथा सह प्रभारी अशोक विश्वकर्मा द्वारा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को की गई शिकायत में कहा गया है कि 16 अप्रैल को अशोकनगर जिले के नईसराय में एक सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया था। सम्मेलन में 151 जोड़ों का विवाह कराया गया। दिग्विजयसिंह के बेटे और राघोगढ़ से विधायक जयवर्धन सिंह इस विवाह सम्मेलन में पूरे समय उपस्थित रहे तथा कांग्रेस पार्टी और पिता का प्रचार-प्रसार करते हुए वोट देने की अपील भी की, जो कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है।

शिकायत में कहा गया है कि अगर यह आयोजन जयवर्धनसिंह द्वारा किया गया था, तो उसकी कोई अनुमति कार्यक्रम स्थल पर चस्पा नहीं की गई थी। अगर यह आयोजन किसी अन्य व्यक्ति द्वारा किया गया था, तो जयवर्धनसिंह को इस कार्यक्रम में प्रचार-प्रसार का अधिकार ही नहीं है। अतः इस सामूहिक विवाह सम्मेलन का संपूर्ण खर्च दिग्विजयसिंह के चुनाव खाते में जोड़ा जाए एवं जयवर्धनसिंह के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन की कार्रवाई की जाए।


इस खबर को शेयर करें


Comments