भोपाल/       मध्य प्रदेश में खरगोन हिंसा के बाद विशेष एहतियात बरती जा रही है. पुलिस और प्रशासन आगामी त्यौहारों को लेकर सतर्क हैं. खासतौर से राजधानी भोपाल में सुरक्षा को लेकर खासे इंतजामात किए जा रहे हैं. हनुमान जयंती समारोह और अन्य त्यौहारों को लेकर भोपाल डीसीपी रियाज इकबाल वीडियो जारी की है. उन्होंने शहर की जनता से शांति बनाए रखने की अपील की है.
डीसीपी ने कहा होगी कार्रवाई
डीसीपी रियाज इकबाल ने बताया कि भोपाल में हनुमान जयंती और आगामी त्योहारों को लेकर पुलिस अलर्ट है. हनुमान जयंती के जुलूस पर कड़ा पहरा रहेगा. धार्मिक उन्माद फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. जवानों को ड्यूटी पर लगा दिया गया है, लगातार निगरानी की जा रही है. किसी भी तरह के लापरवाही पर पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी.
2 लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ मामला
इसके अलावा हनुमाज जयंती के जुलूस निकालने को लेकर सोशल मीडिया पर की गई भड़काऊ पोस्ट के मामले में भोपाल पुलिस ने दो लोगों को के खिलाफ मामला दर्ज किया है. उनके खिलाफ सीआरपीसी की धारा 108 के तहत बांड ओवर की कार्रवाई की जा रही है. लगातार शहर और प्रदेश के आला अधिकारी अफवाहों से बचकर रहने और शांति की अपील कर रहे हैं. साथ ही शांति समितियों का बैठक कर रहे हैं.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
हनुमान जयंती, ईस्टर, रमजान को लेकर पुलिस ने सुरक्षा के इंतजाम कर रखे हैं. खासतौर पर पुलिस की नजर अशांति फैलाने की कोशिश करने वाले असामाजिक तत्वों पर है. मंगलवारा पुलिस ने सोशल मीडिया में अफवाह फैलाने वाले दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. 15 लोगों को बांड ओवर किया गया है.


इस खबर को शेयर करें


Comments