मुरैना : मंगलवार, नवम्बर 29, 2022/ मुरैना जिले में होने वाले धार्मिक मेलो में प्रमुख रूप से तहसील बानमौर के एेंती ग्राम में शनिचरा रेल्वे स्टेशन से 4 किलोमीटर दूर पहाड़ी पर स्थापित श्री शनि मंदिर में 20 एवं 21 जनवरी को पड़ने वाली ’’शनिश्चरी अमावस्या’’ पर विशेष मेला आयोजित होगा। इस मेले में लगभग 5 से 6 लाख श्रृद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। मेला के अवसर पर तीन विशेष रेलगाड़ियों के फेरे बढ़ाने तथा आवश्यक बोगियां बढ़ाने के लिये उत्तर मध्य रेल्वे रानी वीरंगना लक्ष्मी बाई के मण्डल प्रबंधक को पत्र लिखा है।


कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री अंकित अस्थाना ने रेल्वे मण्डल प्रबंधक को लिखे पत्र में कहा है कि आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के चेप्टर 5 की धारा 35,36 एवं 37 के प्रावधानों के अन्तर्गत रेलवे विभाग को इस मेले के आयोजन के संबंध में स्टेशन मैनेजर शनिचरा एवं मुरैना को नोडल अधिकारी घोषित कर तथा आपदा प्रबंधन की पूरी कार्य योजना ’’प्लान’’ तैयार करने एवं तैयार किये गये प्लान की एक प्रति जिला कार्यालय को भिजवाने के लिये पत्र लिखा है। पत्र में लिखा है कि रेलवे विभाग वर्ष 2023 में शनिश्चरी अमावस्या को आयोजित होने वाले मेला एवं अन्य मेले में श्रृद्धालुओं की भीड़ को देखते हुये आवश्यक व्यवस्थायें कराई जाना है इसके लिये मेला से एक दिन पूर्व से ही इस स्टेशन के लिये अधिक ट्रेने चलाने तथा जो ट्रेन चलायें तथा जो ट्रेन चल रहीं है, उनके फेरे बढ़ाये जायें एवं ट्रेनों में डिब्बों की संख्या भी बढ़ाई जा सकती है, का पत्र लिखा है।

रेलवे प्रबंधन, प्रावधानों अन्तर्गत आपदा प्रबंधन की कार्य योजना ’’प्लान’’ तैयार करें एवं आवश्यकतानुसार अधिकारी, कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाये एवं आवश्यक प्रशिक्षण दिया जाये। शनिश्चरा, ग्वालियर एवं बिरलानगर रेलवे स्टेशन पर टिकिट के अधिक काउण्टर बनाये जायें, उनमें ही रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिये पर्याप्त छाया, पेयजल व्यवस्था, शौचालय प्रबंध एवं लाईट का प्रबंध किया जाना आवश्यकता होगा। समस्त व्यवस्थाओं की जानकारी हिन्दी भाषा में बोर्ड लगाकर प्रदर्शित किया जाये, जिससे यात्रीगणों को को ट्रेनों के आवागमन की जानकारी ’’उद्घोषणा’’ से प्राप्त हो सके एवं अन्य जानकारियां भी मिल सके। एक्शन प्लान तैयार कर अपर जिला दण्डाधिकारी एवं कार्यपालन अधिकारी आपदा प्रबंधन अभिकरण जिला मुरैना को भिजवाई जाये।

उन्होंने कहा है कि इस धार्मिक मेले में रेलवे प्रबंधन शीघ्र समुचित कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।


इस खबर को शेयर करें


Comments