मुरैना : सोमवार, मार्च 27, 2023/ कलेक्टर अंकित अस्थाना ने कहा है कि ई-केवाईसी करने के लिए राज्य सरकार द्वारा राशि उपलब्ध कराई जा रही है। यदि कोई भी व्यक्ति ई-केवाईसी करने के लिए पैसा माँगता है तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाए।

उन्होंने कहा कि एमपी ऑनलाइन कियोस्क व सीएससी (कम्युनिटी सर्विस सेंटर) सहित ई-केवाईसी के लिए बनाए गए केन्द्रों पर यह स्पष्ट लिखा जाए कि ई-केवाईसी पूर्णतः निःशुल्क है। इसके लिए किसी को कोई पैसा देने की जरूरत नहीं है, ई-केवाईसी करने का पैसा राज्य सरकार द्वारा दिया जा रहा है।


इस खबर को शेयर करें


Comments