मुरैना/     चंबल क्षेत्र में अकसर लोग बंदूकों के शौकीन होते हैं, इसके साथ ही हर्ष फायर का शौक घर-घर में देखने को मिलता है फिर चाहे वह शादी समारोह हो या कोई भी खुशी का माहौल बिना बंदूक की आवाज के कार्यक्रम को अधूरा माना जाता है। ऐसा ही कुछ एक बार फिर मध्य प्रदेश मुरैना जिले से देखने को मिला है, जहां कई तादाद में लोग महिला डांसर्स के साथ फूहड़ डांस करते हुए, ठुमके लगाकर हर्ष फायर करते नजर आ रहे हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। पूरा मामला मुरैना जिले के चिन्नौनी थाना इलाके के खिड़ौरा गांव का है, जहां शादी में बारातियों ने हर्ष फायर किए। कथित तौर पर बारातियों के स्वागत के लिए महिला डांसर्स बुलाई गई थीं। अक्सर ऐसा कई वीडियोज और खबरें देखने को मिलती हैं, जहां हर्ष फायरिंग के चलते कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। लेकिन बावजूद इसके प्रशासन का मौन रवैया इस तरह की घटनाओं पर लगाम लगाने में असमर्थ है। फिलहाल, इस फूहड़ता का वायरल वीडियो आप भी देखें।
एसपी आशुतोष बागरी के मुताबिक वीडियो में मौजूद शादी की जानकारी निकाली जा रही है। VIDEO में जो लोग हर्ष फायर करते दिखाई दे रहे हैं, उनके शस्त्र लाइसेंस निरस्त किए जाएंगे। इसके साथ ही सघन चेकिंग भी कराई जा रही है ताकि जो भी व्यक्ति शस्त्र लाइसेंस ले जाते दिखेगा, उसको पकड़ा जा सके। 

 

 


इस खबर को शेयर करें


Comments