कुवैत : बुधवार, अप्रैल 17, 2024/ कुवैत के अमीर ने शेख अहमद अब्दुल्ला अल-अहमद अल-सबा को देश का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया है। यह निर्णय 7 अप्रैल को पूर्व प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद सबा अल-सलेम अल-सबा के इस्तीफे के बाद लिया गया है। 4 अप्रैल को नई संसद के चुनाव के बाद, शेख मोहम्मद ने 6 अप्रैल को अपने मंत्रिमंडल का इस्तीफा सौंप दिया था। नई संसद के निर्वाचित होने के बाद उनका इस्‍तीफा एक प्रक्रियागत कदम था।

नए प्रधानमंत्री शेख अहमद, कुवैत के अर्थशास्त्री हैं। 2006 से 2011 तक स्‍वास्‍थ्‍य, तेल और सूचना मंत्री के रूप में सेवा देने के पहले वे 1999 से 2005 तक वित्‍त और संचार मंत्री रहे हैं। कुवैत की राजनीतिक व्यवस्था राजनीतिक दलों को अनुमति नहीं देती है, लेकिन अन्य खाड़ी देशों की तुलना में इसका राजनीतिक माहौल अपेक्षाकृत खुला है। अमीर राज्य के मामलों में अंतिम अधिकार रखता है।

 


इस खबर को शेयर करें


Comments