टोक्यो : बुधवार, जनवरी 3, 2024/ जापान एयरलाइंस का एक विमान कल तटरक्षक विमान से टकराने के बाद तोक्यो के हानेदा हवाई अड्डे पर दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया। जापान एयरलाइंस के विमान के सभी तीन सौ उनासी यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित निकाल लिए गये, लेकिन तटरक्षक विमान के छह चालक दल में से पांच की मृत्‍यु हो गई।

तटरक्षक बल ने कहा कि यह विमान भूकंपग्रस्‍त क्षेत्रों में सहायता पहुंचाने के लिए जापान के पश्चिमी तट पर नीगाता हवाई अड्डे की ओर जा रहा था। परिवहन मंत्री तेत्सुओ सैतो ने पुष्टि की कि तटरक्षक विमान का कैप्टन घायल हो गया है। जापान एयरलाइंस के प्रवक्ता ने कहा कि उनका विमान न्यू चितोस हवाई अड्डे से रवाना हुआ था।

प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने एजेंसियों को नुकसान का आकलन करने का निर्देश दिया।

 


इस खबर को शेयर करें


Comments