मंदसौर/   मध्यप्रदेश के मंदसौर में सब्जियों के दाम एक बार फिर बढ़ गए हैं. जिससे आम लोगों की रसोई का बजट गड़बड़ा गया है. टमाटर के दाम लगभग दुगने हो गए है. वर्तमान समय में टमाटर 50 रुपये किलो बिक रहा है. मटर के भाव तो आसमान छू रहे हैं. मंदसौर में मटर 140 किलो बिक रही है. वहीं गोभी की कीमत भी 50 रुपये किलो हो गई है.
सस्ती हुई ये चीजें
महंगाई के इस दौर में कुछ सब्जियां सस्ती भी हुई हैं. जिनमें नींबू, अदरक, पत्ता गोभी और लोकी शामिल हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही आवक बढ़ने पर सब्जियां एक बार फिर सस्ती होंगी.बता दें कि लंबे समय तक बारिश के चलते सब्जी की फसल खराब हुई है. यही कारण है कि सब्जियां इतने महंगे दाम में बिक रही है. पिछले कुछ दिनों में कई सब्जियों के दाम लगभग दुगने हुए हैं. व्यापारी अब यह उम्मीद लगा रहे हैं कि मांग की तुलना में आवक बड़ने से जल्द ही सब्जियों के दामों में गिरावट आ सकती है.


इस खबर को शेयर करें


Comments