ग्वालियर : बुधवार, सितम्बर 21, 2022/ मध्य प्रदेश के ग्वालियर के रहने वाले पैरा स्वीमर सत्येंद्र सिंह लोहिया ने नया इतिहास रच दिया है। दिव्यांग सतेंद्र सिंह लोहिया ने नार्थ आयरलैंड में 36 किलोमीटर लंबे नार्थ चैनल को14 घंटे 39 मिनट में पार करके विश्व रिकॉर्ड बनाया है। सत्येंद्र एस लोहिया ने सबसे कम समय में चैनल को पार करने का रिकॉर्ड बनाया है। सत्येंद्र एस लोहिया अब इंग्लिश चैनल, कैटलीना चैनल और अब नार्थ चैनल पार करने वाला पहले एशियाई दिव्यांग तैराक बन गए हैं।

इंटरनेशनल पैरा स्वीमर सत्येंद्र सिंह लोहिया ने ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में ओलंपिक स्वीमिंग एनएसडब्ल्यू 2017 स्टेट ओपन चैंपियनशिप में देश के लिए स्वर्ण पदक जीता था। मई 2017 में सत्येंद्र एस लोहिया ने ओपन वाटर सी-स्वीमिंग फीट ऑफ 33 किलोमीटर को सफलतापूर्वक पार किया। सतेंद्र ने 24 जून 2018 को 12 घंटे 24 मिनट में इंग्लिश चैनल पार किया, जोकि एक रिले इवेंट था। इस इवेंट के लिए उनका नाम एशियाई लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हुआ था।

इसके बाद अमेरिका में 18 अगस्त 2019 को सत्येंद्र एस लोहिया ने 11 घंटे 34 मिनट में कैटरीना चैनल पार किया, जिसके साथ ही सत्येंद्र एस लोहिया टीम इवेंट में इस चैनल को पार करने वाले पहले एशियाई दिव्यांग तैराक बन गए। 3 दिसंबर 2019 को उपराष्ट्रपति द्वारा सर्वश्रेष्ठ पहले दिव्यांग खिलाड़ी का राष्ट्रीय अवॉर्ड भी इनके नाम है। सत्येंद्र सिंह लोहिया को पीएम नरेंद्र मोदी भी सम्मानित कर चुके हैं। कैटलीना चैनल तैर कर पार कर लौटे सत्येंद्र एस लोहिया ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करी थी और प्रधानमंत्री मोदी ने तारीफ की थी।

ग्वालियर में सुरेश नगर के पास इनका घर है। सतेंद्र इंदौर में इनकम टैक्स विभाग में कार्यरत हैं। सत्येंद्र के परिवार के साथ ही पूरे ग्वालियर को भी उन पर बेहद गर्व है।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश के चंबल निवासी और देश के अंतर्राष्ट्रीय पैरा स्विमर श्री सत्येंद्र एस लोहिया को आयरलैंड में नॉर्थ चैनल समुद्र को पार कर विश्व रिकॉर्ड बनाने पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि "श्री लोहिया ने मध्यप्रदेश और देश को अपने साहसिक और अद्वितीय प्रयास से गौरवान्वित किया है। पैरा स्विमर श्री लोहिया ने नॉर्थ आयरलैंड के समय के अनुसार सुबह 6:31 बजे और भारतीय समय अनुसार सुबह 11 बजे नार्थ चैनल समुद्र में तैराकी शुरू की थी। श्री लोहिया नॉर्थ चैनल पार करने वाले एशिया के पहले पैरा स्विमर बन गए हैं।"

 

 


इस खबर को शेयर करें


Comments