इंडोनेशिया: रविवार, अक्टूबर 2, 2022/ इंडोनेशिया में शनिवार को एक फुटबॉल मैच के दौरान हुई हिंसा में 127 लोगो से ज्यादा लोगों की मौत हो जाने की खबर हैं और कई घायल हुए है।

इंडोनेशिया के एक बड़े स्टेडियम में फुटबॉल मैच खेला जा रहा था। पूरा स्टेडियम दोनों ही टीमों के समर्थकों से खचाखच भरा था, लेकिन तभी एक टीम हार गई और इसे लेकर दोनों ही टीमों के फैंस के बीच झगड़ा शुरू हो गया। देखते ही देखते ये झगड़ा पूरे स्टेडियम में फैल गया और लोग एक दूसरे से भिड़ गए। हालात ये थे कि वहां मौजूद सुरक्षाबलों को किसी तरह अपनी जान बचानी पड़ी।

हिंसा उस वक्त भड़क गई जब नाराज समर्थकों ने मैदान पर उत्पात मचाना शुरू कर दिया। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लोगों की मौतें मारपीट, भगदड़ और दम घुटने से हुई हैं। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि कितने लोग गंभीर रूप से घायल हैं। इस हिंसा में मरने वालों में दो पुलिसकर्मी भी शामिल हैं।

इस दौरान कुछ लोगों ने खिलाड़ियों पर हमला कर दिया। इस घटना से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। जिसमें दिख रहा है कि लोग मैदान पर घुस आए और सुरक्षाकर्मियों पर चीजें फेंकना शुरू कर दिया। साथ ही पुलिस लोगों को काबू करने के लिए लाठीचार्ज कर रही है और आंसू गैस के गोले छोड़ रही है।

इंडोनेशिया में हुई इस हिंसक घटना पर पीटी लीगा इंडोनेशिया बारू के अध्यक्ष अखमद हादियान लुकिता ने कहा कि इस हिंसा में मारे गए लोगों के प्रति हमें गहरा खेद है। आशा करते हैं कि यह हम सभी के लिए एक सबक होगा।

 


इस खबर को शेयर करें


Comments