जकार्ता : मंगलवार, जनवरी 16, 2024/ इंडोनेशिया के जकार्ता में एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप 2024 में पुरूषों के स्‍टैंडर्ड पिस्‍टल स्‍पर्धा में  भारत के योगेश सिंह ने स्‍वर्ण पदक जीता है। इतने ही स्‍कोर के साथ मंगोलिया के निशाने बाज दवाखू एंखताईवन ने रजत पदक जीता। एंखताईवन के सात स्‍कोर के मुकाबले भारतीय निशानेबाज ने सत्रह स्‍कोर किये।
 
कजाकिस्‍तान के निकिता चिरयुकिन ने 5 सौ 68 अंकों के साथ कांस्‍य पदक जीता। कल निकिता ने पुरूषों के रेपिड फायर पिस्‍टल स्‍पर्धा में भारत के निशानेबाज विजयवीर सिद्धू को हराकर स्‍वर्ण पदक जीता था। भारत के अमित कुमार 5 सौ 65 अंकों के साथ छठे स्‍थान पर रहे जबकि ओम प्रकाश 5 सौ 53 अंकों के साथ बारहवे स्‍थान पर रहे।

इस खबर को शेयर करें


Comments