वारसॉ : गुरूवार, दिसम्बर 14, 2023/ पोलैंड में डोनाल्ड टस्‍क ने नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली। डोनाल्ड टस्‍क यूरोपीय संघ के अध्‍यक्ष रह चुके हैं। डोनाल्ड टस्‍क के प्रधानमंत्री बनने से देश में आठ साल के राष्ट्रवादी शासन के बाद बड़ा बदलाव देखने को मिला है। संसद में अपने उद्घाटन भाषण में डोनाल्ड टस्‍क ने कहा कि यूक्रेन को विश्‍व से मदद दिलाने में उनकी सरकार पूरे प्रयास करेगी। उन्‍होंने यूरोपीय संघ में पोलैंड को फिर वही स्थान दिलाने का भी संकल्‍प लिया।

डोनाल्ड टस्‍क 2007 से 2014 तक पोलैंड के प्रधानमंत्री रह चुके हैं। उनके आने से पोलैंड में यूरोपीय संघ समर्थक सरकार बनने का मार्ग प्रशस्‍त हुआ है। डोनाल्ड टस्क ने अपने संबोधन में कहा, 'मैं पोलिश लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं। धन्यवाद पोलैंड, यह एक महान दिन है, मेरे लिए नहीं, बल्कि उन सभी के लिए जो इतने लंबे वर्षों तक गहराई से विश्वास करते रहे कि यह अभी भी बेहतर होगा, कि हम अंधेरे को दूर भगाएंगे, बुराई को दूर भगाएंगे।'

 


इस खबर को शेयर करें


Comments