निंगबो : मंगलवार, अप्रैल 9, 2024/ बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप-2024 आज से चीन के निंगबो में शुरू होगी। एच. एस. प्रणय, किदांबी श्रीकांत, लक्ष्य सेन, पी. वी. सिंधु और अन्य स्टार शटलर भारतीय दल का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस चैंपियनशिप में पुरुष एकल में एच. एस. प्रणय का मुकाबला चीन के लू गुआंगझू से होगा। वहीं, किदांबी श्रीकांत शुरुआती दौर में इंडोनेशिया के एंथोनी गिंटिंग से भिड़ेंगे। लक्ष्य सेन का मुकाबला शी यू क्यूई से और प्रियांशु राजावत का मुकाबला मलेशिया के ली ज़ी से होगा।

महिला एकल में पी. वी. सिंधु पहले दौर में मलेशियाई गोह जिन वेई से भिड़ेंगी। सिंधु के साथ आकर्षी कश्यप होंगी, जो मुख्य ड्रॉ में थाईलैंड की बुसानन ओंगबाम-रुंगफान से भिड़ेंगी। पुरुष युगल में एमआर अर्जुन और ध्रुव कपिला की जोड़ी का सामना सातवीं वरीयता प्राप्त चीन के लियू यू चेन और ओउ जुआन यी से होगा। कृष्णा प्रसाद गरागा और साई प्रतीक भी मैदान में उतरेंगे।

महिला युगल में तनीषा क्रैस्टो और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी का सामना इंडोनेशिया की फेब्रियाना द्विपुजी कुसुमा और अमालिया काहाया प्रतिवी की जोड़ी से होगा, जबकि तृषा जॉली और गायत्री गोपीचंद की जोड़ी का मुकाबला चीन की चौथी वरीयता प्राप्त लियू शेंग शु और टैन निंग से होगा। यह प्रतियोगिता खिलाड़ियों को इस साल जुलाई में होने वाले 2024 पेरिस ओलंपिक से पहले अपनी रैंकिंग बढ़ाने का अवसर है। इस प्रतियोगिता का समापन 14 तारीख को होगा।


इस खबर को शेयर करें


Comments