वाशिंटन : गुरूवार, जुलाई 25, 2024/ अमरीका के पेंसिल्वेनिया में एक चुनावी रैली में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर जानलेवा हमले के बाद सुरक्षा चूक जांच का सामना कर रही अमरीकी गुप्‍त सेवा की निदेशक किम्बर्ली चीटल ने इस्तीफा दे दिया है। चीटल ने अपने कर्मचारियों को ईमेल द्वारा सूचित किया कि वे गुप्‍त सेवा की निदेशक का पद छोड़ रही हैं। किम्बर्ली चीटल ने ईमेल के ज़रिए अपने कर्मचारियों को सूचित किया कि वह सीक्रेट सर्विस की निदेशक के पद से हट रही हैं। मंगलवार को कर्मचारियों को भेजे गए ईमेल में उन्होंने कहा मैं सुरक्षा चूक की पूरी ज़िम्मेदारी लेती हूँ। हाल की घटनाओं के मद्देनज़र, भारी मन से मैंने आपके निदेशक के पद से हटने का कठिन फ़ैसला किया है। हाउस ओवरसाइट कमेटी की सुनवाई में उनके बयान से उत्‍पन्‍न असंतोष के बाद उनसे इस्‍तीफा देने की मांग उठ रही थी।


इस खबर को शेयर करें


Comments