दोहा: नवम्बर 17, 2022/ फीफा वर्ल्ड कप 2022 कतर में शुरू होने जा रहा है। फीफा के अध्यक्ष जियानी इनफेंटिनो ने टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले उम्मीद जताई है कि फीफा वर्ल्ड कप 2022 को दुनिया भर में रिकॉर्ड 5 अरब लोग देखेंगे।

इस ट्रॅाफी को सबसे ज्यादा ब्राजील ने जीती है। ब्राजील ने पांच बार इस ट्रॅाफी को अपने नाम किया है। ब्राजील ने साल 1958, 1962, 1970, 1994, 2002 में इस ट्रॅाफी को अपने नाम किया है। इसके बाद इटली ने चार बार, फ्रांस अर्जेटिंना, उरुग्वे ने दो बार, इंग्लैंड और स्पेन ने एक बार यह ट्रॅाफी हासिल किया हैं।

फीफा वर्ल्ड कप में कुल 32 टीमें उतर रही हैं. 8 वेन्यू पर मुकाबले खेले जाएंगे। इन 4-4 टीमों के 8 ग्रुप में बांटा गया है। हर ग्रुप की टॉप-2 टीमें प्री-क्वार्टर फाइनल में जाएंगी। फाइनल के लिए 30 लाख टिकटों की मांग की गई है, जबकि इंटरनेशनल फैंस के लिए 2018 फाइनल की तुलना में इनकी कीमतें 46 प्रतिशत तक बढ़ा दी गई हैं।

फीफा प्रेसिडेंट इनफेंटिनो ने इस मौके पर सबसे अपील करते हुए कहा कि वर्ल्ड कप खुशी और एकता का मौका होना चाहिए। इसे उम्मीद का संदेश देना चाहिए। इस साल नवंबर-दिसंबर में कतर में होने वाले विश्व कप में 32 टीमें हिस्सा ले रही है। जिन्हें चार-चार कर आठ ग्रुप में बांटा गया है। लियोनल मेसी की अर्जेंटीन को ग्रुप-सी में और क्रिस्टियानो रोनाल्डो की पुर्तगाल टीम को सबसे आखिरी ग्रुप-एच में रखा गया है।

कतर ग्रुप-ए में है। सबसे ज्यादा पांच बार विश्व कप जीतने वाली टीम ब्राजील को ग्रुप-जी में क्रोएशिया, मोरक्को और कनाडा के साथ रखा गया है। ग्रुप-बी में मौजूद इंग्लैंड की टीम अपने पहले मैच में ईरान से भिड़ेगी। 1982 के बाद पहली बार ऐसा होगा कि इंग्लैंड की टीम फीफा वर्ल्ड कप में किसी एशियन टीम से भिड़ेगी। 2021 टी20 वर्ल्ड कप को दुनिया भर में कुल 4.3 अरब लोगों ने देखा था जो 2018 फुटबॉल वर्ल्ड कप से 73 करोड़ ज्यादा था। अगर फीफा वर्ल्ड कप 2022 की व्यूअरशिप 5 अरब तक पहुंचती है तो यह खेल जगत में एक माइलस्टोन होगा


इस खबर को शेयर करें


Comments