लंदन : सोमवार, जनवरी 30, 2023/ ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने कंजर्वेटिव पार्टी के प्रमुख नादिम जहावी को सरकार में सभी पदों से हटा दिया है। श्री जहावी को एक कर मामले में हेरा फेरी का दोषी पाया गया है। ब्रिटेन सरकार की ओर से बयान जारी किया गया। इसमें कहा गया कि प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने रविवार को कंजर्वेटिव पार्टी के अध्यक्ष नादिम जहावी को बर्खास्त कर दिया।

ब्रिटिश सरकार ने श्री सुनक के नैतिक सलाहकार लौरी मैग्‍नस की जांच की एक रिपोर्ट जारी की है। श्री सुनक ने कर मामलों के चांसलर के खिलाफ जांच के आदेश दिए थे। विपक्ष ने उन्‍हें हटाने की मांग की थी।

प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने कहा, 'स्वतंत्र सलाहकार की जांच के पूरा होने के बाद – जिसके निष्कर्ष उन्होंने हम दोनों के साथ साझा किए हैं, यह स्पष्ट है कि मंत्रिस्तरीय संहिता का गंभीर उल्लंघन हुआ है। परिणामस्वरूप मैंने आपको महामहिम की सरकार में आपके पद से हटाने के अपने निर्णय के बारे में आपको सूचित कर दिया है।'

पीएम सुनक ने कहा कि ज़हावी को 'पिछले पांच वर्षों में सरकार में व्यापक उपलब्धियों' पर बेहद गर्व होना चाहिए, विशेष रूप से 'कोविड-19 वैक्सीन खरीद और तैनाती कार्यक्रम के सफल निरीक्षण' का श्रेय।

जहावी पर बोरिस जॉनसन सरकार ने वित्‍त मंत्री रहने के दौरान करोडों डॉलर का कर नहीं चुकाने के एक मामले को निपटाने का आरोप है।

 


इस खबर को शेयर करें


Comments