ढाका : सोमवार, जनवरी 8, 2024/ बांग्‍लादेश में राष्‍ट्रीय चुनाव में शेख हसीना के नेतृत्‍व वाली अवामी लीग पार्टी ने बहुमत प्राप्‍त कर लिया है। बांग्‍लादेश की जातीय संसद की 299 सीटों के लिए हुए चुनाव की मतगणना में अब तक 224 सीटों के परिणाम मिल चुके हैं। अवामी लीग ने 165 सीटों पर जीत हासिल की है, जबकि जातीय पार्टी के नौ उम्‍मीदवार जीते हैं। 49 निर्दलीय और अन्‍य पार्टियों के एक उम्‍मीदवार को जीत हासिल हुई है। बाकी सीटों की मतगणना जारी है और आज दोपहर तक इनका परिणाम मिल जाएगा।

इस शानदार विजय के साथ मौजूदा प्रधानमंत्री और अवामी लीग की अध्‍यक्ष लगातार चौथी बार सरकार बनाएंगी और पांचवीं बार प्रधानमंत्री बनेंगी। उन्‍होंने गोपालगंज-तीन सीट पर बडे अंतर से जीत दर्ज की। हसीना ने पार्टी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया है कि चुनाव परिणामों की घोषणा के बाद जीत का कोई जलूस न निकाला जाए। चुनाव के दौरान और उससे पहले हिंसा की छिटपुट घटनाओं को छोडकर मतदान शांतिपूर्ण रहा।

तीन सौ सीटों में से 299 के लिए कल मतदान हुआ। बांग्‍लादेश के चुनाव आयोग के अनुसार संसदीय चुनाव में लगभग चालीस प्रतिशत मतदान हुआ। प्रमुख विपक्षी दल बांग्‍लादेश नेशनलिस्‍ट पार्टी- बी एन पी और उसके सहयोगियों ने चुनाव का बहिष्‍कार किया। इन दलों का आरोप था कि शेख हसीना की सरकार में स्‍वतंत्र और निष्‍पक्ष चुनाव संभव नहीं हैं।


इस खबर को शेयर करें


Comments