लुसैल/कतर : सोमवार, दिसम्बर 19, 2022/ फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच खेले गए कतर में फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में अर्जेंटीना ने कड़े मुकाबले में जीत दर्ज की है। अर्जेंटीना को 36 साल बाद फीफा वर्ल्ड कप में जीत मिली है। लियोनेल मेसी का अपनी टीम को विश्व कप दिलाने का सपना भी पूरा हो गया है। अर्जेंटीना की जीत पर प्रधानमंत्री मोदी ने भी उन्हें बधाई दी है। फीफा वल्र्ड कप 2022 के फाइनल मैच में लियोनेल मेस्सी के अविश्वसनीय प्रदर्शन से अर्जेंटीना की जीत मिली है।
कतर में फीफा वल्र्ड कप 2022 के फाइनल मैच में अर्जेटीना की टीम पेनल्टी शूटआउट में डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस को 4-2 से हराकर विश्व विजेता बन गई है। फाइनल में अर्जेटीना और फ्रांस के बीच बेहद की रोमांचक मुकाबला हुआ। पेनल्टी शूटआउट में फ्रांस को हराकर अर्जेटीना 36 साल बाद वर्ल्ड चैंपियन बना।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कतर में फीफा वल्र्ड कप 2022 के फाइनल मैच में अर्जेटीना की टीम के लिए ट्वीट करते हुए लिखा कि इसे सबसे रोमांचक फुटबॉल मैच में से एक माना जाएगा। अर्जेंटीना को वर्ल्ड चैम्पियन बनने की बधाई हो, उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में दमदार खेल दिखाया। अर्जेंटीना और मेसी के लाखों भारतीय प्रशंसक इस शानदार जीत पर खुशी मना रहे हैं।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी कतर में फीफा वल्र्ड कप 2022 के फाइनल मैच में अर्जेटीना की टीम को इस ऐतिहासिक जीत की बधाई दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि यह एक शानदार गेम रहा, अर्जेंटीना को जीत के लिए बधाई हो। फ्रांस ने भी चैम्पियन की तरह दमदार खेल दिखाया।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इस शानदार प्रदर्शन और फीफा विश्व कप चैंपियन बनने के लिए अर्जेंटीना को बधाई दी। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ट्वीट कर लिखा कि मेसी का शानदार खेल लाखों प्रशंसकों की उम्मीदों पर खरा उतरा। उन्होंने एम्बाप्पे का विशेष उल्लेख करते हुए कहा कि एमबाप्पे ने फ्रांस को शानदार वापसी के लिए प्रेरित किया।
भारत में दिग्गज नेताओं ने भी फीफा वल्र्ड कप 2022 के फाइनल का लुत्फ उठाया। कई नेताओं ने अर्जेंटीना और लियोनेल मेसी के नाम बधाई संदेश लिखा। दोनों ही टीमें इस फाइनल मुकाबले से पहले तक 2-2 बार वल्र्ड कप जीतने वाली टीमें थी, फीफा विश्व कप 2022 जीतने के साथ ही अर्जेटीना तीन बार विश्व कप जीतने वाली टीम बन चुकी है, इससे पहले अर्जेटीना ने 36 साल पहले आखिरी बार वल्र्ड कप जीता था और अब 36 साल बाद एक बार फिर अर्जेटीना को जश्न मनाने का मौका मिला है और यह जश्न बहुत बड़ा है।
Comments