नई दिल्ली : शनिवार, नवम्बर 18, 2023/ देश के विभिन्‍न हिस्‍सों में छठ पूजा श्रद्धा और उल्‍लास के साथ मनाई जा रही है। नहाय - खाय के अनुष्ठान के साथ ही चार दिन की छठ पूजा आज से शुरू हो गई है। श्रृद्धालुओं ने पहले दिन विभिन्न गीत नदियों, तालाबों और जलाशयों में स्‍नान कर सूर्य भगवान की पूजा की और प्रसाद ग्रहण किया।

खरना के बाद 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू होगा। छठव्रती सूर्य देव की उपासना करने के बाद आज शाम खीर का प्रसाद ग्रहण करेंगे ।

इसके बाद भी उनका निर्जला उपवास जारी रहेगा। कल और परसों भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित किया जायेगा । अर्घ्य के माध्यम से भगवान सूर्य को चढाये जाने वाले प्रसाद ठेकुआ, मौसमी फल, पूजा सामग्री अर्पित की जाती है और लोग अपनी मन्नत के पूर्ण होने की कामना करते हैं।

कल शाम विभिन्न नदी, तालाबों, पोखरों और अन्य छठ घाटों पर छठ व्रती अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित करेंगे। वहीं सोमवार की सुबह उदय होते हुए सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के साथ चार दिवसीय पर्व का समापन हो जायेगा।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने लोगों को छठ पर्व की शुभकामनाएं दी हैं।


इस खबर को शेयर करें


Comments