नई दिल्ली : मंगलवार, फरवरी 6, 2024/ अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान-एम्‍स में कैंसर अस्‍पताल की विभागाध्‍यक्ष प्रोफेसर सुषमा भटनागर ने कहा है कि शुरुआती दिनों में कैंसर का पता चलने पर 60 से 70 प्रतिशत मामलों में रोगी ठीक हो जाता है। नई दिल्‍ली एम्‍स में संवाददाता सम्‍मेलन में उन्‍होंने कहा कि डॉ. बी.आर.ए. संस्‍थान, रोटरी कैंसर अस्‍पताल में रोगियों को एक ही जगह हर तरह की सुविधा उपलब्‍ध कराई जा रही हैं साथ ही कैंसर के बारे में जागरुकता फैलाई जा रही है।

प्रोफेसर भटनागर ने मिडिया से बातचीत में कहा कि विभाग कैंसर रोगियों को जरूरी मार्गदर्शन और ऐहतियाती उपाय भी बता रहा है।

शुरुआती चरण में कैंसर का पता लगाने में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल्स के उपयोग पर एम्स की सहायक प्रोफेसर डॉ. कृतिका ने कहा कि कैंसर का पता लगाने में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एक बड़ी भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि इस पर शोध जारी है।

 


इस खबर को शेयर करें


Comments