नई दिल्ली : शनिवार, अप्रैल 6, 2024/ मौसम विभाग ने पूर्वी और प्रायद्वीपीय क्षेत्र में आज और कल लू चलने की संभावना व्‍यक्‍त की है। ओडिशा, पश्चिम बंगाल, झारखंड, महाराष्‍ट्र, कर्नाटक, आन्‍ध्र प्रदेश, पुद्दुचेरी और तेलंगाना में भी आज लू चल सकती है। कर्नाटक के तटीय क्षेत्रों और गोवा में कल उमस भरी गर्मी पड़ने की आशंका है। वहीं केरल, तमिलनाडु, पुद्दुचेरी में भी मंगलवार तक ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है।

मौसम विभाग के अनुसार देश के पूर्वी और उत्‍तर पूर्वी क्षेत्रों में बिजली चमकने के साथ तेज बारिश हो सकती है। झारखंड और ओडिशा में आज बिजली चमकने के साथ साथ हल्‍की से मध्‍यम बारिश होने और पचास किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है। यही स्थिति असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम और पश्चिम बंगाल में अगले छह दिनों तक बनी रहेगी। जम्‍मू-कश्‍मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्‍तराखंड में अगले छह दिनों तक हल्‍की बारिश और बर्फबारी का अनुमान है।

लक्षद्वीप और राजस्‍थान में हल्‍की से मध्‍यम बारिश होने की संभावना है। केरल और पुद्दुचेरी में ग्‍यारह अप्रैल तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा। मध्‍यप्रदेश, छत्‍तीसगढ़ और तेलंगाना में अगले तीन दिनों तक बिजली चमकने के साथ तीस से चालीस किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की आशंका है।


इस खबर को शेयर करें


Comments