भोपाल : शुक्रवार, मार्च 1, 2024/ नर्मदापुरम जिले के पचमढ़ी में महाशिवरात्रि के अवसर पर लगने वाला 10 दिवसीय महादेव मेला कल से शुरू हो गया है। पचमढ़ी का प्रसिद्ध महादेव मेला 9 मार्च तक चलेगा। हर साल की तरह इस बार भी मेले में मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के करीब 5 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना हैं। महादेव मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए प्रबंध किए गए हैं।

महाशिवरात्रि पर पचमढ़ी की चौरागढ़ पहाड़ी पर स्थित महादेव मंदिर में पूजन करने के लिए श्रद्धालुओं का आगमन शुरू हो गया है। मेले में महाराष्ट्र के नागपुर, अमरावती, अकोला, भुसावल, चंद्रपुरके अलावा बैतूल, पाढुरना, छिंदवाडा की ओर से हजारों श्रद्धालुओं ने चौरागढ़, बड़ा महादेव भूरा भगत, नांदिया, गुप्त महादेव, जटाशंकर आदि स्थानों के दर्शन कर रहे हैं। मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्रशासन स्तर से व्यापक इंतजाम किए गए हैं।


इस खबर को शेयर करें


Comments