देहरादून : रविवार, फरवरी 19, 2023/ केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर खोल दिए जाएंगे। उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में बाबा केदारनाथ का मंदिर स्थित है। बाबा केदार की शीतकालीन पंचमुखी विग्रह डोली हर साल शीतकाल के लिए ऊखीमठ के ओंकारेश्वर मंदिर में विराजित होती है और महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर बद्री केदार मंदिर समिति ने रुद्रप्रयाग जिले के ऊखीमठ स्थित ओंकारेश्वर मंदिर में केदारनाथ के कपाट खुलने की तिथि की घोषणा की है।

भगवान शिव की मूर्ति हर साल केदारनाथ के बंद होने के बाद ऊखीमठ के ओंकारेश्वर मंदिर में लाई जाती है जहां सर्दियों के दौरान इसकी पूजा की जाती है। भगवान केदार की चल उत्सव विग्रह डोली 21 अप्रैल को शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर से अपने धाम के लिए प्रस्थान करेगी। 22 को डोली फाटा व 23 को गौरीकुंड में प्रवास करेगी। 24 को गौरीकुंड से प्रस्थान कर जंगलचट़्टी, भीमबली, लिनचोली, रुद्रा प्वाइंट होते हुए आराध्य की डोली अपने धाम केदारनाथ पहुंचेगी।


इस खबर को शेयर करें


Comments