नई दिल्ली : बुधवार, अप्रैल 24, 2024/ हनुमान जयंती का त्‍यौहार राजधानी दिल्ली समेत पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया है। दिल्‍ली में कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर और प्राचीन हनुमान मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ सुबह से ही देखी गई। भगवान हनुमान के दर्शन के लिए श्रद्धालु लंबी-लंबी कतारों में अपनी बारी का इंतजार करते नजर आ रहे थे। श्रद्धालुओं में हर आयु वर्ग के लोग शामिल थे। अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर में भी सुबह से ही भक्तों का तांता लगा हुआ था। लंबी-लंबी लाइन हनुमानगढ़ी मंदिर के बाहर तक लगी हुई थी। दूर-दूर से भक्त हनुमान जी के दर्शन करने हनुमानगढ़ी पहुंच रहे थे।

हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर प्राचीन हनुमान मंदिर’ कनॉट प्लेस द्वारा श्रीहनुमान जन्मोत्सव शोभायात्रा का भी आयोजन किया गया। इस शोभायात्रा में दिल्‍ली भाजपा अध्‍यक्ष वीरेंद्र सचदेवा शामिल हुए। इस दौरान उन्‍होंने कहा कि भगवान हनुमान पुरुषार्थ, साहस, सेवा और समर्पण के प्रतीक हैं। उन्‍होंने कहा कि “विकसित भारत संकल्प” को सिद्धि प्रदान करने के लिए उनकी सरकार इन्हीं मूल्यों को लेकर आगे बढ़ रही है।

वहीं, चांदनी चौक लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी जयप्रकाश अग्रवाल ने भी अपने लोकसभा क्षेत्र के प्रमुख मंदिरों में भगवान हनुमान की पूजा अर्चना की। इस दौरान उन्‍होंने आगामी लोकसभा चुनाव में अपनी जीत का आशीर्वाद लिया और दिल्लीवासियों के लिए सुख समृद्धि की कामना की। वहीं उज्जैन में हनुमान जयंती के अवसर पर जिले और शहर के सभी हनुमान मंदिरों में साफ सफाई आकर्षक साज-सजा के साथ हनुमान जी को चोला चढ़ाया गया। हनुमान मंदिरों में भंडारे का आयोजन भी किया गया। साथ ही जिले में अनेक स्थानों पर रामायण, हवन और अनुष्ठान के कार्यक्रम आयोजित किये जा गए।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में श्रीहनुमत महाप्रभु की विधि-विधान से आराधना की और उनकी आरती उतारी। अयोध्या में श्रीहनुमान जयंती के अवसर पर सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी में भी दर्शन-पूजन के लिये श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। सरयू तट स्थित दक्षिण परम्परा के कालेराम मंदिर में स्थित दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में भी पूजा-अर्चना के लिये श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास द्वारा हनुमान जयंती के अवसर पर श्रीहनुमान विग्रह की विशेष सज्जा और आराधना का आयोजन किया गया। पीलीभीत में इस अवसर पर कई स्थानों पर भव्य शोभायात्रा निकाली गयी और भण्डारे का आयोजन किया गया।

इसके अलावा पूर्वी दिल्‍ली लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्‍मीदवार कुलदीप कुमार भी मंडावली क्षेत्र में आयोजित भगवान हनुमान की विशाल शोभायात्रा में शामिल हुए। इस दौरान उन्‍होंने भगवान हनुमान से अपनी जीत का आशीर्वाद लिया।

हनुमान जयंती का पर्व न सिर्फ बजरंगबली की उपासना का पावन पर्व है, बल्कि इस दिन विधि-विधान से पूजा करके कुंडली में स्थित मंगल और शनि के अशुभ प्रभावों को भी कम किया जा सकता है। ऐसी मान्यता है कि हनुमान जी की आराधना करने से मंगल और शनि दोषों को शांत किया जा सकता है। इस दिन भक्त हनुमान चालीसा, बजरंग बाण और सुंदरकांड इत्यादि का पाठ करते हैं, इसके साथ ही हनुमान जी के मंत्रों का जप किया जाता है।

 


इस खबर को शेयर करें


Comments