नई दिल्ली : सोमवार, मई 27, 2024/ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि देश को 77वें कान फिल्म महोत्सव में एतिहासिक उपलब्धि हासिल करने पर फिल्‍म निर्माता पायल कपाडिया पर गर्व है । कपाडिया की फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन एज़ लाइट ’ इस महोत्‍सव में ग्रांड प्रिक्स पुरस्‍कार मिला है। प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि भारतीय फिल्म और टेलिविज़न संस्थान की पूर्व छात्र पायल कपाडिया की प्रतिभा वैश्विक स्तर पर महत्वपूर्ण है और वह भारत की समृद्ध संस्कृति को नई दिशा प्रदान कर रही हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से केवल उनकी विशेष प्रतिभा का ही प्रदर्शन नहीं होता है बल्कि इससे नई पीढी के फिल्म निर्माताओं को प्रेरणा भी मिलती है।

सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान-एफटीआईआई की पूर्व छात्रा पायल कपाड़िया को उनकी फिल्म ऑल वी इमेजिन एज़ लाइट के लिए 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में ग्रांड प्रिक्स पुरस्कार जीतने पर बधाई दी है। सोशल मीडिया पोस्ट में अनुराग ठाकुर ने कहा कि यह देश के लिए पहली ग्रांड प्रिक्स जीत और 30 वर्षों के बाद पाल्मे डी’ओर में नामांकन है। उन्होंने कहा कि उन्हें यह बताते हुए गर्व हो रहा है कि इस फिल्म का आधिकारिक सह-निर्माण सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने भी किया है।

 


इस खबर को शेयर करें


Comments