नई दिल्ली : रविवार, जनवरी 14, 2024/ जानी-मानी शास्‍त्रीय गायिका स्‍वर योगिनी डॉ. प्रभा अत्रे का कल सबेरे पुणे में निधन हो गया। वे 91 वर्ष की थीं। उन्‍हें कल सवेरे हृदय गति रुक जाने के कारण अस्‍पताल ले जाया गया, जहां उन्‍हें मृत घोषित कर दिया गया। डॉ. अत्रे के निधन से संगीत जगत में शोक की लहर है। हिन्‍दुस्‍तानी शास्‍त्रीय संगीत के किराना-घराना से सम्‍बंध रखने वाली डॉ० अत्रे को भारत सरकार ने तीनों पद्म पुरस्‍कारों से सम्‍मानित किया था।

शास्‍त्रीय संगीत के अलावा वे शिक्षक, शोधकर्ता, कम्‍पोजर और लेखिका के रूप में भी जानी जाती हैं। महाराष्‍ट्र के राज्‍यपाल रमेश बाएस, मुख्‍यमंत्री एकनाथ शिंदे, उप-मुख्‍यमंत्री देवेन्‍द्र फडणवीस तथा अजीत पवार और विभिन्‍न क्षेत्रों की कई जानी-मानी हस्‍तियों ने डॉ० अत्रे के निधन पर शोक व्‍यक्‍त किया है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रसिद्ध शास्त्रीय गायिका डॉ. प्रभा अत्रे के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। अपनी एक्स पोस्ट में प्रधानमंत्री ने कहा “डॉ. प्रभा अत्रे भारतीय शास्त्रीय संगीत की एक महान हस्ती थीं, जिनके काम की न केवल भारत में बल्कि दुनिया भर में प्रशंसा की गई। उनका जीवन उत्कृष्टता और समर्पण का प्रतीक था। उनके प्रयासों ने हमारे सांस्कृतिक ताने-बाने को बहुत समृद्ध किया है। उनके निधन से दुख हुआ। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं। ओम शांति।"

 


इस खबर को शेयर करें


Comments