मुंबई : मंगलवार, मई 28, 2024/ अल्‍लू अर्जुन की 'पुष्‍पा 2' का लोगों को बेसब्री से इंतजार है। जब से इस फिल्म के दूसरे पार्ट का एलान हुआ है। तब से अल्‍लू अर्जुन और 'पुष्‍पा 2' से जुड़ी नई अपडेट सामने आ रही है।अल्‍लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्‍पा 2' जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फहाद फासिल इन दिनों अपनी फिल्म ‘आवेशम’ की सक्सेस सेलिब्रेट कर रहे हैं। ‘आवेशम’ में फहद के एक्शन अवतार की खूब तारीफ हो रही है। इसी बीच हाल ही में फिल्म से जुड़े एक इवेंट में फहद फाजिल ने खुलासा किया है कि वह एक गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। फहद फाजिल ने बताया कि 41 साल की उम्र में वो अटेंशन डेफिसिट हाइपरएक्टिविटी डिसऑर्डर ( (ADHD) से पीड़ित हैं। एडीएचडी यानी अटेंशन डेफिसिट हाइपरएक्टिविटी डिसऑर्डर बचपन में होने वाले सबसे आम न्यूरो डेवलपमेंट बीमारियों में से एक है। इस बीमारी से पीड़ित बच्चे अक्सर बिना कुछ सोचे-समझे ही कोई हरकत करने लग जाते हैं। साथ ही इस बीमारी में फोकस करने में दिक्कत आती है।

फहाद ने कहा कि मुझे जब क्लिनिकली इस बीमारी का पता चला तो मैंने पूछा कि क्या 41 साल की उम्र में इसका पता चले तो क्या इसे ठीक किया जा सकता है? जिसके बाद मुझे ये बताया गया कि अगर बचपन में इस बीमारी का पता चल जाए तो इसका इलाज मुमकिन और आसान है।


इस खबर को शेयर करें


Comments