नई दिल्ली : मंगलवार, सितम्बर 24, 2024/ फिल्‍म निर्माता किरण राव की कॉमेडी ड्रामा फिल्‍म लापता लेडीज़ को श्रेष्‍ठ विदेशी फिल्‍म श्रेणी में ऑस्‍कर पुरस्‍कार 2025 के लिए भारत की अधिकारिक प्रविष्टि के रूप में चुना गया है। भारतीय फिल्‍म महासंघ ने पुष्टि की है कि असमिया निर्देशक जाहनू बरूआ के नेतृत्‍व में 13 सदस्‍यीय समिति ने आमिर खान और किरण राव द्वारा निर्मित फिल्‍म के चयन पर एकमत से निर्णय लिया। फिल्‍म लापता लेडीज़ पर ज्‍यूरी के साइटेशन में कहा गया है कि लापता लेडीज़ की दुनिया में सुपरिभाषित और सशक्‍त चरित्र भारतीय महिलाओं की विविधता का सटीक चित्रण करते हैं।

इस साल की स्लीपर हिट्स में से एक ‘लापता लेडीज’ ऑस्कर के लिए भारत की आधिकारिक प्रविष्टि होगी। फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया कमेटी ने 29 फिल्मों की सूची में से ‘लापता लेडीज’ को ऑस्कर 2025 के लिए आधिकारिक प्रविष्टि के रूप में चुना है। लापता लेडीज ने हिट हिंदी फिल्म ‘एनिमल’ एवं मलयालम की राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म ‘अट्टम’ को पछाड़कर ऑस्कर की रेस में जगह बनाई है।

फिल्म ‘लापता लेडीज’ की पिछले साल टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में पहली स्क्रीनिंग हुई थी, जहां इसे काफी सराहना मिली थी। किरण राव की यह फिल्म मार्च 2024 में सीमित स्क्रीन पर रिलीज हुई थी और दर्शकों ने इसे खूब सराहा था। 5 करोड़ से भी कम बजट में बनी इस फिल्म ने दुनिया भर में 25 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। इस बेहतरीन फिल्म के लिए एक्टर नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा, स्पर्श श्रीवास्तव, छाया कदम और रवि किशन की भी खूब तारीफ हुई है। फिल्म बनाने के लिए किरण राव के निर्देशन की भी काफी सराहना की गई।

‘लापता लेडीज’ सुपरस्टार आमिर खान द्वारा निर्मित फिल्म है। फिल्म निर्माता किरण राव फिल्म की सह-निर्माता हैं। यह आमिर खान द्वारा निर्मित चौथी फिल्म है जिसे भारत की ओर से ऑस्कर के लिए आधिकारिक प्रविष्टि दी गई है। 2001 में रिलीज हुई लगान आमिर खान की पहली प्रोडक्शन फिल्म थी। फिल्म लगान को भारत की ओर से ऑस्कर के लिए भी भेजा गया था।

पर्यटन, संस्कृति और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेंद्र भाव सिंह लोधी ने मध्यप्रदेश में शूट की गई फिल्म लापता लेडीज को 97वें आस्कर अवॉर्ड 2025 की फॉरेन फिल्म कैटेगरी में भारत की ओर से ऑफिशियली चुने जाने पर बधाई और शुभकामना दी है।

राज्य मंत्री लोधी ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश को फिल्म शूटिंग का हब बनने की दिशा में बेहतर प्रयास किए जा रहे है। इसके लिए फिल्म निर्माताओं को सिंगल विंडो अनुमति के साथ फिल्म पॉलिसी के अंतर्गत सब्सिडी दी जा रही है।मध्यप्रदेश फिल्म पर्यटन की दृष्टि से बहुत ही समृद्ध और उपयुक्त राज्य है, मध्य प्रदेश में वह सब कुछ है जो फ़िल्म निर्माण के लिए आवश्यक है। मध्यप्रदेश की प्राचीन विरासत, ऐतिहासिक धरोहर, प्राकृतिक सुंदरता और अनुकूल वातावरण फिल्म निर्माताओं के लिए श्रेष्ठ है।

 


इस खबर को शेयर करें


Comments