मुंबई/    यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध चल रहे दोनों देशों के लोग समेत पूरा विश्व डरा हुआ है. हर कोई चाहता है कि यूक्रेन और रूस के बीच चल रहा युद्ध रुक जाए और किसी भी तरह के जान-माल का नुकसान न हो. इस बीच अमेरिकी रैपर और सॉन्ग राइटर ने इस युद्ध पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने एक ट्वीट के जरिए दुनिया के सबसे पावरफुल लीडर्स को नसीहत दी है कि वह पावर के नशे में न रहें और नागरिकों की सुरक्षा देने की बात कही है.
कार्डी बी ने एक वीडियो भी ट्विटर पर पोस्ट किया है, जिसमें वह अपनी जान के खतरे को लेकर भी बात कही है. कार्डी ने अपने ट्वीट में लिखा, “उम्मीद करती हूं कि दुनिया के ये लीडर पावर के नशे में झूमना बंद कर दें और सोचें कि सच में किसे (नागरिक) इसका नुकसान उठाना पड़ रहा है. वैसे भी पूरी दुनिया परेशानी में हैं. युद्ध, प्रतिबंध, आक्रमण आखिरी चीज होनी चाहिए जिसके बारे में इन नेताओं को चिंता करनी चाहिए.” इसके बाद कार्डी बी ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वह कहती हैं, “मेरा मोबाइल हैक नहीं हुआ है. सच में, मैं ही हूं. मैं सच में बहुत सारी बातें कहना चाहती हूं. लेकिन मैं अपने काम के काम रखने के लिए मजबूर हूं क्योंकि कभी-कभी मुझे लगता है कि मेरे पास एक बड़ा प्लेटफॉर्म है और मैं इस पर सहीं बातें नहीं करूंगी तो अपनी जान से हाथ धो बैठूंगी.”
कार्डी बी हुईं ट्रोल
कार्डी बी ने वीडियो मैसेज अपने पिछले ट्वीट पर आए एक रिप्लाई के जवाब में किया था. एक यूजर ने कार्डी को ट्रोल करने की कोशिश की थी. यूजर ने कार्डी के अमेरिकी होते हुए युद्ध पर प्रतिक्रिया पर तंज कसा था. यूजर ने लिखा,”हैरान हूं कि कार्डी बी रूस-यूक्रेन युद्ध के बारे में सोच रही हैं.” इसके जवाब में कार्डी ने वीडियो जारी किया था.
कार्डी बी ने नागरिकों की तरफ से कहा
कार्डी बी का वीडियो आने के बाद भी यूजर्स उनकी खिंचाई करने से नहीं चुके. एक यूजर ने उनके वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “ओके, अब कार्डी को उनका फोन वापस दे दो.” कार्डी ने अपने वीडियो में पोस्ट में कहा कि वह वह नागरिकों की तरफ से बोल रही हैं न कि अमेरिकी नेतृत्व वाले नाटो की तरफ से और न ही रूस की तरफ से.


इस खबर को शेयर करें


Comments