रायपुर : गुरूवार, जनवरी 11, 2024/ छत्तीसगढ़ सरकार ने रामलला दर्शन योजना शुरू करने का निर्णय लिया है। कल रायपुर में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक के बाद उपमुख्यमंत्री अरूण साव ने पत्रकारों को बताया कि इस योजना के लिए आईआरसीटीसी के साथ एमओयू किया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत अट्ठारह से पचहत्तर वर्ष आयु के लोगों को अयोध्या में राम जन्मभूमि में बने भव्य मंदिर का दर्शन कराया जाएगा।

यात्रा में जाने से पहले इन लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाएगा। प्रत्‍येक वर्ष लगभग बीस हजार लोगों को यात्रा पर ले जाया जाएगा। प्रथम चरण में पचपन वर्ष से ऊपर के लोगों को अयोध्या की यात्रा कराई जाएगी। हितग्राहियों को उनके निवास से रेलवे स्टेशन लाने-ले-जाने की व्यवस्था जिला प्रशासन करेगा। प्रत्येक जिले से यात्रियों के साथ एक शासकीय अधिकारी भी भेजा जाएगा। योजना का क्रियान्वयन छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल करेगा। उपमुख्यमंत्री साव ने कहा कि इसके साथ ही राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री मोदी की एक और गारंटी को पूरा कर दिया है।

 


इस खबर को शेयर करें


Comments