रायपुर : रविवार, अप्रैल 7, 2024/ कबीरधाम जिले में स्थित ऐतिहासिक भोरमदेव मंदिर में भोरमदेव महोत्सव शुरू हो गया है। दो दिवसीय इस महोत्सव की शुरूआत कल विशेष पिछड़ी जनजाति के बैगा नृत्य के साथ हुई। इसके बाद स्कूली बच्चों और कलाकारों ने विभिन्न लोक-पारंम्परिक कार्यक्रम पेश किए। भोरमदेव मंदिर के पुजारी ने बताया कि मान्यता के अनुसार भोरमेदव मंदिर में प्रत्येक वर्ष होली के बाद तेरस और चौदस को बाबा भोरमदेव के लिए विशेष दिन रहता है। कल तेरस के दिन मंदिर में विशेष अनुष्ठान और दिव्य श्रृंगार सहित अनेक धार्मिक अनुष्ठान किया गया।

जिला कलेक्टर जनमेजय महोबे ने बताया कि ऐतिहासिक, पुरातात्विक, पर्यटन और जन आस्था के रूप में इस स्थल का काफी महत्व है। यहां साल भर विदेशी और घरेलू पर्यटकों का आना-जाना लगा रहता है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी महोबे ने भोरमदेव महोत्सव के आयोजन की तैयारियों के लिए मेला स्थल, मंदिर परिसर,उद्यान और प्राचीन सरोवर स्थल का निरीक्षण किया और विशेष साफ-साफ सफाई के साथ प्राचीन सरोवर के आसपास के दिवारों में भी रंगरोगन करने के निर्देश दिए है। कलेक्टर ने भोरमदेव मंदिर के अलावा प्राचीन एवं पुरातत्व मंदिर छेरकी मंदिर और मढ़वा महल को भी विशेष साज-सज्जा एवं प्रकाश व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए।

 


इस खबर को शेयर करें


Comments