रायपुर/  छत्तीसगढ़ में भी सियासी हलचल मची हुई है. कांग्रेस के कुछ विधायक राजधानी दिल्ली में डेरा जमाए हुए हैं. विधायकों के दिल्ली दौरे को पार्टी की अंदरूनी कलह से जोड़कर देखा जा रहा है. हालांकि कल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा था कि विधायकों के दिल्ली दौरे को राजनीतिक चश्में से नहीं देखा जाना चाहिए. क्योंकि कही भी जा सकता है. वहीं अब कैबिनेट मंत्री टीएस सिंहदेव ने भी विधायकों के दिल्ली दौरे को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
हाईकमान ने हम सबको बुलाया था
दरअसल, विश्व रक्तदान दिवस के मौकों पर राजधानी रायपुर से प्रचार के लिए वाहन रवाना किए गए. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव भी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे. जब उनसे विधायकों के दिल्ली दौरे को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ''हाईकमान ने हम सबको बुलाया था, क्या होना है, ये निर्णय हाई कमान के पास सुरक्षित है, अभी फैसला नहीं हुआ, ये माना जाना चाहिए, अभी किसी को जानकारी नहीं है कि हाईकमान ने क्या निर्णय लिया है.''
कांग्रेस विधायक बृहस्पति सिंह के बयान पर उन्होंने कहा कि ''जय वीरू एक जैसी ही बात करेंगे, दूसरे नेता जो बयान देते हैं, उसे लेकर पार्टी को ध्यान देना होगा. निर्णय लेना होगा. पार्टी में कोई खींचतान जैसा कुछ भी नहीं है. चुनाव के पहले सभी ने मिलकर काम किया था. सभी को मौका मिल सकता है. ये सवाल लोगों के जुवान और सोच में रहे. ढाई-ढाई साल की भी बात सामने आई. लेकिन ढाई साल के बाद 4 महीने भी बीत गए. 24 अगस्त को हाईकमान ने हमें बुलाया थाच जिसमे भूपेश बघेल और मैंने राहुल गांधी से मुलाकात की थी. 27 अगस्त को फिर से भूपेश बघेल ने राहुल गांधी से मुलाकात की थी. क्या होना है यह निर्णय हाईकमान के पास निर्णय सुरक्षित रहता है. उस पर उन्हीं को निर्णय लेना है कोई नई स्थिति नहीं बनी है, जो बात हाई कमान के सामने है उनको निर्णय लेना है.''
सीएम बघेल ने कहा-विधायकों का दौरा राजनीतिक चश्मे से न देखें
वहीं जब कल इस मुद्दें पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा था कि ''कांग्रेस विधायकों के दिल्ली दौरे को राजनीतिक चश्मे से न देखा जाए. सीएम बघेल उन्होंने कहा कि कोई व्यक्ति कहीं भी जा सकते हैं. उसको राजनीतिक चश्मे से नहीं देखना चाहिए. राजनीतिक आदमी है तो मुलाकात करेंगे ही. पीएल पुनिया दिल्ली में है ही नहीं तो कैसे उनसे मुलाकात होगी?, वहीं बृहस्पति सिंह के बयान को लेकर सीएम ने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है.''
कांग्रेस के 15 से ज्यादा विधायक दिल्ली में
दरअसल, छत्तीसगढ़ कांग्रेस के 15 से 16 विधायक अभी भी दिल्ली में डेरा जमाए हुए हैं. बताया जा रहा है कि यह सभी विधायक प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया के दिल्ली आने तक यही रहेंगे. वहीं इस बीच कांग्रेस विधायक बृहस्पति सिंह का बड़ा बयान भी सामने आया है, विधायक का कहना है कि 60 से अधिक कांग्रेस विधायकों ने हाईकमान को भूपेश बघेल के पक्ष में लिखित में दिया है समर्थन. वहीं जब इस मुद्दें पर आज सीएम बघेल से सवाल किया गया तो बताया जा रहा है कि विधायक छत्तीसगढ़ भवन और कनॉट प्लेस के निजी होटल में रुके हैं. बताया जा रहा है कि इन विधायकों में मोहित केरकेट्टा ,पुरषोत्तम कवंर ,पारस राजवाड़े, डॉ विनय जायसवाल, बृहस्पति सिंह, चन्द्रदेव राय, रामकुमार यादव समेत 8 अन्य विधायको ने दिल्ली के अलग-अलग जगहों पर डेरा डाल रखा है.


इस खबर को शेयर करें


Comments