नई दिल्ली : शनिवार, मार्च 30, 2024/ भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 22 मार्च को समाप्‍त हुए सप्‍ताह में 14 करोड़ डॉलर बढ़कर अपने अब तक के उच्‍चतम स्‍तर 642 अरब डॉलर से अधिक हो गया है। भारतीय रिजर्व बैंक से जारी आंकड़ों में कहा गया है कि लगातार पांचवें सप्‍ताह विदेशी मुद्रा भंडार में यह बढौत्‍तरी दर्ज की गई है।

सप्‍ताह के दौरान स्‍वर्ण भंडार में 34 करोड़ 70 लाख डॉलर की वृद्धि हुई और अब यह 51 अरब डॉलर से अधिक हो चुका है। कुल भंडार का एक प्रमुख घटक विदेशी मुद्रा परिसम्‍पत्ति 12 करोड़ 30 लाख डॉलर घटकर पांच सौ 68 अरब डॉलर पर पहुंच गई।


इस खबर को शेयर करें


Comments