नई दिल्ली : रविवार, मार्च 10, 2024/ वर्ष 2014 से 2024 के दशक में भारत विश्‍व में मोबाइल फोन का निर्माण करने वाला दूसरा सबसे बडा देश बन गया है। इंडिया सेल्‍यूलर एण्‍ड इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स एसोसिएशन ने एक बयान में बताया कि वर्ष 2014 में इस क्षेत्र में 78 प्रतिशत आयात होता था और अब इसमें 97 प्रतिशत आत्‍मनिर्भरता आ गई है।

भारत में बेचे जाने वाले कुल मोबाइल फोन में से वर्तमान में केवल तीन प्रतिशत का ही आयात किया जाता है। अभूतपूर्व वृद्धि के इस दशक में भारत में लगभग बीस लाख करोड़ रुपये की लागत के मोबाइल फोनों का उत्‍पादन हुआ है। दस वर्ष की इस अवधि‍ के दौरान दो अरब पचास करोड के लक्ष्‍य की तुलना में दो अरब 45 करोड़ मोबाइल फोन का निर्माण किया गया।


इस खबर को शेयर करें


Comments