नई दिल्ली : शुक्रवार, अप्रैल 5, 2024/ रिजर्व बैंक आज वित्‍तीय वर्ष 2024-25 के लिए पहली द्विमासिक मौद्रिक नीति की घोषणा करेगा। रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास की अध्‍यक्षता में मौद्रिक नीति समिति की तीन दिन की बैठक बुधवार को शुरू हुई थी। समिति की कुल छह बैठकें इस वित्‍तीय वर्ष में होनी है।

अर्थशास्त्रियों का अनुमान है कि केन्‍द्रीय बैंक एक बार फिर प्रमुख ब्‍याजदरों में कोई परिवर्तन नहीं करेगा और मुद्रास्‍फीति नियंत्रित रखने पर ध्‍यान देगा। पिछली बार रिजर्व बैंक ने फरवरी 2023 में रेपो रेट में बढोतरी की थी और इसे छह दशमलव पांच प्रतिशत कर दिया था। इसके बाद से छह द्विमासिक नीतियों में रेपो रेट इसी स्‍तर पर रही है।


इस खबर को शेयर करें


Comments