नई दिल्ली : रविवार , जुलाई 21, 2024/ कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन के सदस्‍यों की संख्या में इस वर्ष मई के महीने में 19 लाख पचास हजार की वृद्धि हुई है। यह वर्ष 2018 में पहला पे-रोल डेटा जारी होने के बाद से किसी एक महीने में हुई सर्वाधिक वृद्धि है। श्रम और रोजगार मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इस वर्ष मई में लगभग नौ लाख 85 हजार सदस्‍य संगठन से जुड़े और इस वर्ष अप्रैल से नए सदस्‍यों की संख्‍या में दस दशमलव नौ छह प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

मंत्रालय के अनुसार, संगठन के सदस्‍यों में मई 2023 के बाद से 19 दशमलव छह-दो प्रतिशत की वृद्धि हुई है। समझा जाता है कि यह वृद्धि रोजगार के अवसरों में बढ़ोत्तरी, कर्मचारी के लाभों के प्रति बढती जागरुकता और संगठन के आउटरीच कार्यक्रमों के कारण हुई है। इस दौरान लगभग 14 लाख सदस्यों ने संगठन की सदस्यता दोबारा ली है।


इस खबर को शेयर करें


Comments