स्‍कूली वाहन 15 साल से पुरानी नहीं होनी चाहिए – कलेक्‍टर सक्‍सेना

जबलपुर : शुक्रवार, जुलाई 4, 2025/ कलेक्‍टर दीपक सक्‍सेना की अध्‍यक्षता में आज 17 प्राईवेट स्‍कूलों के प्रबंधकों के साथ बैठक कर यातायात व्‍यवस्‍था पर सारगर्भित चर्चा कर आवश्‍यक निर्देश दिये। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री संपत उपाध्‍याय, अपर कलेक्‍टर सुश्री मिशा सिंह, एडीशनल एसपी आनंद कलादगी सहित संबंधित स्‍कूल के प्राचार्य व प्रबंधक मौजूद थे।

इस दौरान एकीकृत शासकीय हाई स्कूल सुहागी, सेंट अलॉयसियस सीनियर सेकेंडरी स्कूल केंट, आर एस बेला सिंह हाई स्कूल, निर्मला हायर सेकेंडरी स्कूल घमापुर, वर्णी दिगंबर जैन गुरुकुल हाई स्कूल जबलपुर, सेट जोसफ कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल रांझी, सेट जोसफ कॉन्वेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल सदर, स्मॉल वंडर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, डबल्यू एस ई सी हाई स्कूल, काईस्ट चर्च बॉयस सीनियर सेकेंडरी स्कूल, काईस्ट चर्च गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, लिटिल किंगडम स्कूल, सेंट नॉर्बट स्कूल, सेंट अगस्टीन स्कूल, महर्षि विद्या मंदिर नर्मदा रोड, लिटिल वर्ल्ड स्कूल तिलवारा व सेंट गेब्रियल स्कूल रांझी जबलपुर के प्रबंधकों द्वारा अपने-अपने विद्यालयों के यातायात व्‍यवस्‍था को प्रेजेंटेशन के माध्‍मय से बताया।

इस दौरान कहा गया कि स्‍कूलों के लगने व छूटने के समय ट्राफिक व्‍यवस्‍था समुचित रहे, जिससे जाम की स्थिति न बने। स्‍कूली वाहन स्‍कूल कैंपस के अंदर ही वि‍द्यार्थियों को उतारें व छुट्टी के समय वहीं से बैठायें। साथ ही कहा कि वाहनों में आवश्‍यक सुरक्षा उपकरण रहे। चालक-परिचालों के चरित्र के साथ अन्‍य विषयों पर चर्चा करते हुए कहा कि ऐसे कोई अवांछित घटनाक्रम न हो इसके लिए स्‍कूल प्रबंधन यातायात व्‍यवस्‍था को लेकर सुगम व ठोस कार्ययोजना तैयार करे। इसके साथ ही कहा गया कि यातायात व्‍यवस्‍था को सुगम बनाने के लिए स्‍कूलों के लगने का समय अलग-अलग करने का प्‍लान तैयार करें। इस दौरान विशेष रूप से कहा गया कि ओमनी वेन जैसे अन्‍य स्‍कूली वाहन 15 साल से पुरानी नहीं होनी चाहिए। यदि किसी स्‍कूल के पास पुराने वाहन है तो तत्‍काल उन वाहनों को बदल दें, अन्‍यथा मोटर व्‍हीकल एक्‍ट के विरूद्ध आवश्‍यक कार्यवाही की जायेगी। इसके साथ ही कहा गया कि सभी स्‍कूल अपने-अपने इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर पर ध्‍यान केन्‍द्रित करें। यदि उनके स्‍कूल में पार्किंग की समुचित व्‍यवस्‍था नहीं है तो अस्‍थाई पार्किंग की सुगम व्‍यवस्‍था करें। साथ ही सख्‍त निर्देश दिये गये कि स्‍कूल प्रबंधन की लापरवाही की वजह से स्‍कूलों के आस-पास कहीं भी जाम की स्थिति नहीं होनी चाहिए।

Google Search

Boys Hostel in Bhopal