आरबीआई ने रेपो दर में पचास बेसिस प्वाइंट कटौती करने का निर्णय लिया

नई दिल्ली : रविवार, जून 8, 2025/ भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बीते शुक्रवार को पिछली छह प्रतिशत रेपो दर को 50 बेसिस प्वाइंट में कटौती कर के साढे़ पांच प्रतिशत करने का निर्णय लिया है। धीमी मुद्रास्फीति ने बैंक को आर्थिक विकास को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित करने का मार्ग प्रशस्‍त किया है। इस कारण आरबीआई रेपो दर में लगातार तीसरी बार कटौती करने जा रहा है।

नकद आरक्षित अनुपात- सीआरआर में भी सौ आधार अंको की कटौती की गई है। वहीं सीमांत स्थायी सुविधा- एमएसएफ और बैंक दर को पांच दशमलव सात-पांच पर समायोजित किया गया है। भारतीय रिजर्व बैंक ने अपने द्विमासिक मौद्रिक नीति बैठक में अपने नीतिगत रुख को ‘समायोजनकारी’ से बदलकर ‘तटस्थ’ कर दिया है।

आरबीआई ने अपनी नीति में माना कि वैश्विक स्तर पर अब भी कुछ अनिश्चितताएं बनी हुई हैं, लेकिन हालिया रुझान उत्साहवर्धक हैं। वहीं शेयर बाजार में भी सुधार, डॉलर इंडेक्स और कच्चे तेल की कीमतों में नरमी देखी जा रही है, हालांकि सोने की कीमतों में अब भी तेजी बनी हुई हैं।

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) द्वारा 30 मई को जारी आंकड़ों के मुताबिक, वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में भारत की वास्तविक जीडीपी वृद्धि दर 7.4% रही, जो पिछली तिमाही (Q3) की 6.4% से अधिक है। इसी तिमाही में वास्तविक सकल मूल्य वर्धन (GVA) 6.8% बढ़ा। वहीं पूरे वित्त वर्ष 2024-25 के लिए वास्तविक जीडीपी वृद्धि दर 6.5% रही, जबकि GVA में 6.4% की वृद्धि हुई।

वित्त वर्ष 2025-26 के लिए आरबीआई ने 6.5% की जीडीपी वृद्धि का अनुमान लगाया है। तिमाही दरों के मुताबिक, Q1 में 6.5%, Q2 में 6.7%, Q3 में 6.6% और Q4 में 6.3% की वृद्धि अनुमानित है। यह अनुमान निजी खपत में निरंतर वृद्धि, स्थायी पूंजी निर्माण में तेजी और सरकारी पूंजीगत व्यय के समर्थन पर आधारित है।

हालांकि, आरबीआई ने यह भी कहा है कि सामरिक तनाव, वैश्विक व्यापार की अनिश्चितता और मौसम से जुड़ी चुनौतियां आगे की वृद्धि में बाधा बन सकती हैं। इसलिए नीति बनाते समय सावधानी और लचीलापन दोनों बनाए रखना आवश्यक है। आरबीआई की यह नीतिगत नरमी ब्याज दरों को कम कर बैंकिंग ऋण को सस्ता बनाएगी, जिससे उद्योग, निवेश और खपत को बढ़ावा मिलेगा। यह निर्णय ऐसे समय में आया है जब देश की अर्थव्यवस्था स्थिर हो रही है और सरकार की ओर से पूंजीगत व्यय में वृद्धि की जा रही है।

 

 

 

Google Search

Boys Hostel in Bhopal