मानव सेवा ही माधव सेवा है यही मेरे जीवन का आधार है – भगवानदास सबनानी

भोपाल : रविवार, मई 25, 2025/ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री व दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक भगवानदास सबनानी ने रविवार को दुष्यंत कुमार पांडुलिपि संग्रहालय में विंध्य एकता परिषद द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जनमानस की सेवा के लिए विंध्य एकता परिषद की प्रदेश अध्यक्ष वंदना द्विवेदी को एंबुलेंस की चाबी सौंपी।

इस अवसर पर सबनानी ने कहा कि मानव सेवा ही माधव सेवा है, यह अमूल्य वचन हमें संत हिरदाराम महाराज से मिला है, जनता की सेवा करना हर जनप्रतिनिधि का कर्तव्य है, मुझे सेवा का यह सौभाग्य प्राप्त हुआ इसके लिए मैं ईश्वर का सदैव ऋणी रहूंगा। भारतीय जनता पार्टी की सरकारें सदा ही जनकल्याणकारी योजनाओं द्वारा जनमानस की भलाई के लिए काम करती आ रही है, पहले भी रीवा के लिए स्पेशल रेल सेवा की शुरुआत की गई, जिससे सभी विंध्य वासियों की सुविधाओं का विस्तार हुआ इसके लिए हम सभी आदरणीय प्रधानमंत्री के सदा आभारी रहेंगे। हमारे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा भी प्रदेशवासियों की सुविधाओं के विस्तार के लिए अनेकों जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं और उसका लाभ भी प्रत्येक हितग्राहियों को मिल रहा है। मैं आज इस अवसर पर आप सभी लोगों को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि भविष्य में भी आपके इस जन सेवक के लिए जो भी सहयोग की आवश्यकता होगी उसके लिए मैं सदैव तैयार हूं और हम सब मिलकर अपनी विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव प्रयास करेंगे और अपनी विधानसभा क्षेत्र को एक आदर्श विधानसभा बनाएंगे।

विंध्य एकता परिषद की प्रदेश अध्यक्ष वंदना द्विवेदी ने बताया कि विधानसभा चुनाव के दौरान माननीय विधायक से हमनें कुछ मांगो के लिए निवेदन किया था, जिसमें रीवा रेल सेवा के साथ ही और भी कई हमारी मांगे पूरी हो गई हैं, और आज एंबुलेंस प्रदाय कर विधायक ने अपने हर वादे को पूरा किया है हम इसके लिए सदैव ही माननीय विधायक के आभारी रहेंगे। हमारे क्षेत्र का सौभाग्य है कि हमें इतने सरल और सेवादार विधायक मिले हैं।

इस अवसर पर विंध्य एकता परिषद के सदस्य डॉ लालजी मिश्रा, रामकिशोर त्रिपाठी, महेंद्र शर्मा, सुनील पांडे, शैलेंद्र पाठक, ललित पांडे, भोला प्रसाद सेन सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Google Search

Boys Hostel in Bhopal