छत्तीसगढ के नारायणपुर में आज सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 27 नक्सली मारे गए

मोदी सरकार मार्च 2026 से पहले नक्सलवाद को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है – गृहमंत्री अमित शाह

नई दिल्ली : बुधवार, मई 21, 2025/ छत्तीसगढ में नारायणपुर जिले के अबूझमाड इलाके में आज सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 27 नक्सली मारे गए हैं। मुठभेड में नक्सलियों के एक कुख्‍यात सरगना के भी मारे जाने की खबर है। सुरक्षाकर्मियों ने घटनास्थल से मारे गए नक्सलियों के शव बरामद कर लिए हैं।गोलीबारी में एक सुरक्षाकर्मी शहीद हो गया। सुरक्षा बलों को अबूझमाड़ इलाके में बड़ी संख्या में कुख्‍यात माओवादियों और नक्सलियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिली थी। इसके बाद छत्तीसगढ़ के नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंडागांव जिलों की जिला रिजर्व गार्ड की टीम ने दो दिन पहले संयुक्त अभियान शुरू किया था। आज सुबह से ही नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ जारी है। घटना स्‍थल से बड़ी संख्या में हथियार बरामद किए गए हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने माओवाद की त्रासदी को दूर करने और लोगों के लिए शांति तथा प्रगति का जीवन सुनिश्चित करने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हुए बलों के प्रयासों की सराहना की। केंद्रीय मंत्री अमित शाह द्वारा एक्स पर एक पोस्ट के बारे में प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा “इस महत्वपूर्ण सफलता के लिए हमें अपने बलों पर गर्व है। हमारी सरकार माओवाद की त्रासदी को दूर करने और लोगों के लिए शांति तथा प्रगति का जीवन सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।”

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा है कि नक्सलवाद को खत्म करने की लड़ाई में एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए सुरक्षा बलों ने छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में एक ऑपरेशन में सीपीआई -माओवादी के महासचिव नंबाला केशव राव उर्फ बा​सवराजू सहित 27 खूंखार माओवादियों को मार गिराया है। गृह मंत्री ने इस बड़ी सफलता के लिए बहादुर सुरक्षा बलों और एजेंसियों की सराहना की। केन्द्रीय गृह मंत्री ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, नक्सलवाद को खत्म करने की लड़ाई में एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल हई है। आज छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में एक ऑपरेशन में हमारे सुरक्षा बलों ने 27 खूंखार माओवादियों को मार गिराया, जिनमें नंबाला केशव राव, उर्फ बासवराजू भी शामिल है, जो सीपीआई-माओवादी का महासचिव, शीर्ष नेता और नक्सल आंदोलन की रीढ़ था। यह पहली बार है जब भारत की नक्सलवाद के खिलाफ तीन दशकों की लड़ाई में महासचिव स्तर के नेता को हमारे सुरक्षा बलों ने मार गिराया है।

गृह मंत्री ने कहा कि इस बड़ी सफलता के लिए वे हमारे बहादुर सुरक्षा बलों और एजेंसियों की सराहना करते हैं। शाह ने कहा कि यह भी खुशी की बात है कि ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट के पूरा होने के बाद छत्तीसगढ़, तेलंगाना और महाराष्ट्र में 54 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया और 84 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। मोदी सरकार 31 मार्च 2026 से पहले नक्सलवाद को पूरी तरह समाप्त करने के लिए कटिबद्ध है।

Google Search

Boys Hostel in Bhopal