मेजर जनरल लिसम्मा पीवी ने अपर महानिदेशक का पदभार संभाला

नई दिल्ली : गुरूवार, मई 1, 2025/ मेजर जनरल लिसम्मा पीवी ने आज गुरूवार को नई दिल्ली में सैन्य नर्सिंग सेवा (एमएनएस) के अपर महानिदेशक का पदभार ग्रहण किया। वह मेजर जनरल शीना पीडी का स्थान लेंगी, जो चार दशकों की उल्‍लेखनीय सेवा के बाद 30 अप्रैल, 2025 को सेवानिवृत्त हो गई। केरल के कोल्लम जिले की रहने वाली मेजर जनरल लिसम्मा पीवी जालंधर के सैन्य अस्पताल के नर्सिंग स्कूल की पूर्व छात्रा हैं।

उन्‍होंने 1986 में एमएनएस में कमीशन प्राप्त करने के बाद, कला और कानून में स्नातक की डिग्री के साथ-साथ अस्पताल प्रशासन में मास्टर डिग्री प्राप्त की। उन्‍होंने पेशेवर नर्सिंग करियर के साथ-साथ, विभिन्न पदों पर उल्‍ल्‍लेखनीय सेवाएं दी है जैसे प्रिंसिपल कॉलेज ऑफ नर्सिंग, कमांड हॉस्पिटल एयर फोर्स, (बैंगलोर); प्रिंसिपल मेट्रन, कमांड हॉस्पिटल (पूर्वी कमान); ब्रिगेडियर एमएनएस मुख्यालय (पूर्वी कमान); ब्रिगेडियर, एमएनएस (प्रशासन) रक्षा मंत्रालय का एकीकृत मुख्यालय, और हाल ही में आर्मी हॉस्पिटल (रिसर्च एंड रेफरल) में प्रिंसिपल मेट्रन के रूप में नियुक्ति आदि।

प्रशिक्षण और शोध के माध्यम से साक्ष्य-आधारित सर्वोत्तम विधियों को अपनाने तथा हर समय प्रासंगिक बने रहने के मेजर जनरल लिसम्मा पीवी के दृढ़ संकल्प को व्यापक रूप से सराहा गया है।

Google Search

Boys Hostel in Bhopal