विधायक भगवानदास सबनानी ने किया वार्ड 31 में विभिन्न विकास कार्यों का भूमि पूजन

भोपाल : शनिवार, अप्रैल 26, 2025/ दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 31 में 35 लाख रुपए की लागत से होने वाले विभिन्न विकास कार्यों के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री व विधायक भगवानदास सबनानी ने शनिवार को भूमि पूजन किया। क्षेत्र के तुलसी नगर, शिव नगर में सीसी रोड, नाली और पेवर ब्लॉक के कार्य किए जाएंगे। इस अवसर पर सबनानी ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए हम सब जनप्रतिनिधि संकल्पित है, हमारी दक्षिण-पश्चिम विधानसभा में निरंतर विकास कार्यों लिए भूमि पूजन किया जा रहे हैं और निर्माण कर भी तेजी से हो रहे हैं, मैं जोन अध्यक्ष एवं पार्षद ब्रजुला सचान को जनमानस से जुड़े हुए विकास कार्यों की योजनाओं पर निरंतर कार्य करने के लिए बधाई देता हूं। क्षेत्र में निरंतर हो रहे विकास कार्यों की देखभाल की जवाबदारी भी आप सभी लोगों को करना है, और आप सभी के सहयोग से हम अपनी विधानसभा को एक आदर्श विधानसभा बनाएंगे, आने वाले समय में हमारी विधानसभा में कई बड़ी योजनाएं भी आने वाली हैं जिससे क्षेत्र में सुविधाओं का विस्तार होगा और हमारे क्षेत्र की खूबसूरती भी बढ़ेगी, हमारा भोपाल वैसे भी हरियाली और तालाबों के लिए प्रसिद्ध है, हमें इसकी स्वच्छता और सुंदरता का सदैव ध्यान रखना पड़ेगा।

इस अवसर पर भाजपा जिला कार्यालय प्रभारी राजू अनेजा मंडल अध्यक्ष सोनू पालीवाल मंडल अध्यक्ष पारस नरवरिया प्रमोद पोरघंटलवाल कविता अनुरागी सत्यनारायण शर्मा अर्चना उपाध्याय सरिता कुशवाहा विशाल सपकाले राजा खान गीता यादव विकास गौतम संदीप माथुर सुनीता सोनी मनीषा कुशवाहा सोनू पाल सुमित मालवीय अंकित राठौर मोंटी जैन बूथ अध्यक्ष सुल्तान सिंह भगवान दास राठौर सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Google Search

Boys Hostel in Bhopal