भोपाल : सोमवार, अप्रैल 14, 2025/ दि आईकॉनिक विद्यालय भोपाल में कक्षा मॉनिटर नियुक्ति समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्य महोदया सुमन पुरोहित दास, सभी शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
समारोह की शुरुआत सरस्वती वंदना एवं प्रार्थना सभा से हुई, जिसके पश्चात प्राचार्या ने कक्षा मॉनिटर की भूमिका और कर्तव्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि, “मॉनिटर विद्यालय अनुशासन और छात्रों के बीच समन्वय बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।” इसके पश्चात विभिन्न कक्षाओं के मॉनिटरों के नामों की घोषणा की गई और उन्हें बैज पहनाकर सम्मानित किया गया। चयनित मॉनिटरों ने अपने दायित्वों का निष्ठा और ईमानदारी से निर्वहन करने की शपथ ली।