कोलकाता में टाटा स्टील शतरंज इंडिया टूर्नामेंट में मैग्नस कार्लसन ने ब्लिट्ज खिताब जीता

नई दिल्ली : सोमवार, नवम्बर 18, 2024/ कोलकाता में टाटा स्टील शतरंज इंडिया टूर्नामेंट में, विश्व नंबर 1 मैग्नस कार्लसन ने रविवार को एक राउंड शेष रहते हुए ब्लिट्ज खिताब जीतकर एक उल्लेखनीय डबल पूरा किया। उन्होंने अंतिम दौर में भारत के अर्जुन एरिगैसी के खिलाफ वापसी की और अजेय 12 अंक तक पहुंच गए।

कार्लसन ने अंतिम राउंड में विदित गुजराती को हराकर लगातार तीन जीत दर्ज की और 13 अंकों के साथ ब्लिट्ज ताज हासिल किया। यह जीत कार्लसन की कोलकाता में दूसरी दोहरी जीत है, इससे पहले उन्होंने 2019 में भी यही उपलब्धि हासिल की थी।

भारतीय खिलाड़ियों ने सराहनीय प्रदर्शन किया, जिसमें एरिगैसी 10.5 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे, आर प्रागनानंदा 9.5 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रहे, और विदित गुजराती 9 अंकों के साथ शीर्ष पांच में रहे।

Google Search

Boys Hostel in Bhopal