उज्जैन : मंगलवार, मार्च 11, 2025/ उज्जैन में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुये मप्र प्रभारी विधायक हरीश चौधरी ने कहा कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है। मुख्यमंत्री स्वयं गृहमंत्री का दायित्व संभाल रहे हैं लेकिन उनसे वह दायित्व संभल नहीं रहा है। महाकाल की नगरी में लोग दबंगों, भाजपाईयों का आतंक, भय और अत्याचार झेल रहे हैं।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आज उज्जैन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के राज में महिलाएं, युवा, किसान और हर वर्ग परेशान है। उन्होंने कहा कि मोहन यादव जी अगर आपकी कार्यशाली ऐसी ही रही तो प्रदेश की जनता तो ठीक भाजपा के लोग ही आपको तीन साल के पहले मुख्यमंत्री पद से विदा कर देंगे। उज्जैन में जो जमीनों को कब्जा आपके द्वारा छीना जा रहा है, प्रदेश भर में किसानों को परेशान किया जा रहा है उज्जैन ही नहीं प्रदेश की जनता भय, आतंक और अत्याचार के साये में जी रही है।
पटवारी ने उज्जैन में आयोजित जनसभा में कहा कि उज्जैन में ही पीड़ितों के साथ मुख्यमंत्री और भाजपा के लोग अत्याचार कर रहे हैं। पीड़ितों को डराने-धमकाने का काम किया जा रहा है। एक पीड़ित परिवार और बिना कारण एक बच्ची के पैर में पलास्टर बांधकर उसका 20 लाख रूपये का खर्चा उज्जैन की एक अस्पताल द्वारा वसूली गया। मुख्यमंत्री के पास 1000 करोड़ का स्वेच्छा अनुदान होने के बाद भी मुख्यमंत्री ने अपने क्षेत्र की बच्ची की कोई सुध नहीं ली और बच्ची के इलाज के लिए उसके परिजनों के 20 लाख रुपया इलाज के लग गए।
पटवारी ने कहा कि वहीं एक महिला के पति की चार लोगों ने मिलकर हत्या कर दी और मामले में पुलिस द्वारा केवल एक व्यक्ति का नाम दर्ज कराया गया। मोहन यादव आप प्रदेश के गृहमंत्री हैं और उज्जैन आपका क्षेत्र है जब उज्जैन में ही सबसे ज्यादा बलात्कार हो रहा है सबसे ज्यादा बहने यहां से गायब हो रही है और मुख्यमंत्री जी गृहमंत्री का कोई दायित्व नहीं निभा पा रहे हैं। उन्होंने सवाल करते हुये कहा कि मुख्यमंत्री इन घटनाओं के खिलाफ कांग्रेस का कार्यकर्ता आवाज नहीं उठाएगा तो कौन उठेगायेगा?
पटवारी ने कहा कि गूगल में अगर सर्च किया जाए तो पता पड़ेगा कि हमारा प्रदेश कितना कलंकित हो रहा है, मोहन यादव जी आप मुख्यमंत्री बने रहे, हम सकारात्मक विपक्ष की भूमिका उठाएंगे। मुख्यमंत्री जी जिस तरीके का कार्य व्यवहार आपका है तो बीजेपी ही आपको 5 साल पूरा नहीं करने देगी। उज्जैन की जमीन छीन रहे हैं उसकी में निंदा करता हूं और कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ खड़ी है।
उज्जैन में आयोजित कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में मप्र प्रभारी हरीश चौधरी, मनोहर बैरागी, सचिव संजय दत्त, विधायक महेश परमार, महामंत्री अमित शर्मा सहित जिला कांग्रेस अध्यक्ष, पदाधिकारी और बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।