आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच दु‍बई में भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच होगा

नई दिल्ली : शनिवार, मार्च 8, 2025/ भारत और न्यूजीलैंड के बीच कल होने वाले आईसीसी पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच को लेकर दुबई में उत्साह का माहौल है। हाल के मुकाबलों में भारत का पलड़ा भारी रहा है, लेकिन न्यूजीलैंड की दबाव में अच्छा प्रदर्शन करने की क्षमता भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

भारत ने दुबई में ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से हराकर पूरे आत्मविश्वास के साथ फाइनल में प्रवेश किया है। पिछले सप्ताह ग्रुप चरण के मुकाबले में, भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड पर 44 रनों की शानदार जीत हासिल की थी। दोनों टीमें मुंबई में 2023 आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप सेमीफाइनल में भी भिड़ीं थीं, जहां भारत ने 70 रनों से जीत हासिल की।

ऑस्‍ट्रेलिया और भारत के सेमीफाइनल में इलिंगवर्थ अम्‍पायर थे जबकि साउथ अफ्रीका और न्‍यूजीलैंड के सेमीफाइनल मैच में पॉल रीफेल अम्‍पायर थे। इससे पहले इलिंगवर्थ ने 2023 में आई सी सी क्रिकेट विश्‍व कप फाइनल और 2024 में टी ट्वेंटी विश्‍व कप मैचों में अम्‍पायर रह चुके हैं। कल के फाइनल मैच में जॉएल विल्‍सन थर्ड अम्‍पायर की भूमिका में होंगे जबकि कुमार धर्मसेना चौथे अम्‍पायर होंगे।