चैंपियंस ट्रॉफी: दुबई के मैदान पर आज भारत का मुकाबला पाकिस्तान से होगा

नई दिल्ली: रविवार, फरवरी 23, 2025/ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता में आज दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत का मुकाबला चिर- प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगा। मैच भारतीय समयानुसार दोपहर ढाई बजे शुरू होगा। इस मैच को लेकर दुबई में जबर्दस्‍त उत्साह है। भारत का लक्ष्य इस मैच को जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाना है, जबकि पाकिस्तान को टूर्नामेंट में बने रहने के लिए जीतना जरूरी है। भारत के उपकप्तान शुबमन गिल ने आक्रामक रुख अपनाने और बीच के ओवरों में अच्छी बल्लेबाजी के महत्व पर जोर दिया। उनका मानना है कि 300 से 325 का स्कोर मजबूत होगा। पाकिस्तान के गेंदबाजी कोच आकिब जावेद को अपने तेज गेंदबाजों पर भरोसा है लेकिन उन्होंने कहा कि टीम को सभी क्षेत्रों में सुधार करना होगा।

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में अब तक कुल मिलाकर 59 मैच हुए हैं, जहां टॉस जीतकर 30 बार पहले बल्लेबाजी चुनी गई है। जबकि 29 बार पहले गेंदबाजी चुनी गई है। यह आंकड़ा इस मैदान पर टॉस की भूमिका को काफी हद तक संतुलित करता है। लेकिन जब इस मैदान पर मिली जीत पर नजर डालते हैं, तो यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को अब तक 22 मैचों में जीत मिली है। जबकि दूसरी बार बल्लेबाजी करने वाली टीम को 35 बार जीत मिली है।

पिछली बार हुए मुकाबले में भी यहां दूसरी बार बल्लेबाजी करने वाली टीम को ही जीत मिली थी। भारतीय टीम ने तब बांग्लादेश के खिलाफ टॉस हारा था और उन्हें पहले गेंदबाजी का न्यौता मिला था। दूसरी बार बल्लेबाजी करने वाली टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी।

इस स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच अब तक दो मुकाबले हुए हैं, जिसमें भारत ने दोनों मैच जीते हैं। हालांकि पाकिस्तान की टीम को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 22 मैच खेलने का अनुभव है। इतने मैच किसी भी टीम ने इस मैदान पर नहीं खेले हैं। पाकिस्तान को ही यहां पर सबसे ज्यादा 8 बार जीत मिली है। मैन इन ग्रीन ने इस मैदान पर 13 बार टॉस जीता है।

Google Search

Boys Hostel in Bhopal