नई दिल्ली : सोमवार, जनवरी 27, 2025/ अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कई सरकारी एजेंसियों के 17 स्वतंत्र निगरानी अधिकारियों को बर्खास्त कर दिया। इससे राष्ट्रपति ट्रम्प को अपने वफादारों को इन पदों पर नियुक्त करने का रास्ता साफ हो गया है। निगरानी अधिकारियों की बर्खास्तगी तुरंत प्रभाव से लागू हो गई है, लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस कदम से संघीय कानून का उल्लंघन हुआ है। कानून के अनुसार राष्ट्रपति ट्रम्प को कांग्रेस के दोनों सदनों को 30 दिन पहले बर्खास्तगी के कारण बताने चाहिए थे।